नकेल: 1 दिसंबर से विद्यार्थियों की ऑनलाइन हाजिरी
ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करना अनिवार्य
डिजिटल डेस्क, नागपुर। पहली से दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों की हाजिरी अब ऑनलाइन दर्ज होगी। 1 दिसंबर से स्वीफ्ट चैट एप का उपस्थिति दर्ज करने के लिए उपयोग किया जाएगा। स्थानीय निकाय, निजी अनुदानित तथा आंशिक अनुदानत स्कूलों में विद्यार्थियों की ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करना अनिवार्य होगा। फर्जी विद्यार्थी संख्या दिखाकर सरकार से अनुदान हड़पने की प्रवृत्ति को इससे नकेल कसी जाएगी।
डाउन लोड करना होगा एप : विद्यार्थियों की उपस्थिति दर्ज कराने क्लास टीचर को स्वीफ्ट चैट एप डाउन लोड करना होगा। उसमें अटेंडेंस बैट से ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करनी पड़ेगी। शिक्षक को स्कूल का यू-डायस क्रमांक और अपने शालार्थ क्रमांक का उपयोग करना होगा। शालार्थ आईडी के लिए उपयोग में लाया गया मोबाइल नंबर ही विद्यार्थी उपस्थिति दर्ज करने के लिए उपयोग किया जा सकेगा। शिक्षकों को विद्यार्थियों की ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने की स्वतंत्र सूचना दी जाएगी। दो शिफ्ट में चलने वाले स्कूलों को पहली शिफ्ट में सुबह 7 से दोपहर 12 और दोपहर की शिफ्ट में सुबह 10 से शाम 5 बजे के बीच एप में उपस्थिति दर्ज करनी पड़ेगी।