3 हिरासत में: नागपुर : 27.50 लाख की नकदी बरामद

एटीएस को मिली थी नकली नोट प्रकरण में लिप्त होने की जानकारी

Bhaskar Hindi
Update: 2023-10-19 13:06 GMT

डिजिटल डेस्क, नागपुर। एटीएस के दस्ते ने हसनबाग में बिलाल इंटरप्राइजेस पर छापेमारी कर तीन लोगों को हिरासत में लिया। साथ ही 27.50 लाख रुपए की नकदी जब्त की। जिन लोगों को हिरासत में लिया गया है, उनके नाम पप्पू पटेल उर्फ परवेज पटेल, वसीम और नौशाद है। वसीम और नौशाद ऑटो डील कारोबारी पप्पू पटेल के कार्यालय के ऑफिस ब्वाय हैं। एटीएस को गुप्त जानकारी मिली थी कि पप्पू पटेल नकली नोट के कारोबार में लिप्त है। पटेल के खिलाफ पिछले माह नंदनवन थाने में ठगी का मामला दर्ज होने की जानकारी भी सामने आई है।

निवास पर भी दबिश : एटीएस के एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि हिरासत में लिए गए तीनों लोगों से पूछताछ की जा रही है। चर्चा यह भी है कि पटेल लोगों को रकम दोगुनी करने का लालच देकर ठगी भी करता था। एटीएस की टीम इस दिशा में भी छानबीन कर रही है कि कहीं इनका हवाला टेरर फंडिंग से कोई संपर्क तो नहीं है। पटेल के कार्यालय के साथ ही निवासस्थान पर भी एटीएस की टीम ने दबिश दी।

काफी दिन से थी नजर : परवेज पटेल का हसनबाग में बिलाल इंटरप्राइजेस नामक आलीशान कार्यालय है। पटेल अपने दोस्त अब्दुल अजीज के साथ मिलकर जमीन की खरीदी-बिक्री का भी काम करता है। गत कुछ दिनों से एटीएस की टीम परवेज पटेल पर नजर रखे हुए थी। पटेल के बारे में एटीएस को गुप्त जानकारी मिली थी कि वह नकली नोटों के धंधे में लिप्त है।

माहौल देख पुलिस की मदद ली : छापेमारी में नकदी के अलावा कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज एटीएस के हाथ लगने की चर्चा है। इस कार्रवाई से परिसर में कुछ समय के लिए माहौल गर्म हो गया था, इसलिए एटीएस को स्थानीय पुलिस की मदद लेनी पड़ी। 

Tags:    

Similar News