नागपुर: एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट को लेकर एसोसिएशन एकजुट, मिलकर संघर्ष करने तैयार
- एकदिवसीय अधिवेशन होगा
- एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट को लेकर हुए एकजुट
डिजिटल डेस्क, नागपुर. अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता मंच भारत के द्वारा एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट को महाराष्ट्र सहित पूरे देश में लागू करवाने का जो प्रयास कर रहा है वह ना सिर्फ प्रशंसनीय है बल्कि स्वागत योग्य है, उनकी इस लड़ाई में नागपुर हाई कोर्ट बार एसोसिएशन उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर संघर्ष करने के लिए तैयार है, यह कहना है नागपुर हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एड. अतुल पांडे का, वे संयुक्त अधिवक्ता मंच के एक कार्यक्रम में बतौर विशेष अतिथि बोल रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता एड. कमल सतूजा ने की। जबकि मंच पर प्रदेश अध्यक्ष एड. विलास राउत , प्रदेश सचिव एड. चंद्रशेखर ढाक, मंच के राष्ट्रीय कोर कमेटी सदस्य राज्य के सह-प्रभारी और नागपुर जिला अध्यक्ष एड. छत्रपति शर्मा, महाराष्ट्र संरक्षक अधिवक्ता प्रदीप जायसवाल मुख्य रूप में उपस्थित थे।
मील का पत्थर साबित होगा : पांडे ने आगे कहा कि, अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता मंच की तरफ से आगामी मार्च में जो राज्यस्तरीय अधिवेशन नागपुर में होने जा रहा है वह सही मायने में वकीलों को अपनी सुरक्षा के प्रति जागृत करने वाला एक मील का पत्थर साबित होगा, जो सुरक्षा की हर संभव गारंटी उन्हें प्रदान करेगा और इसके लिए हाई कोर्ट बार एसोसिएशन हर संभव मदद करने के लिए तैयार है। जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एड. कमल सतूजा ने मंच के प्रयासों के सराहना करते हुए एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने के लिए हर लड़ाई लड़ने का उपस्थित अधिवक्ताओं से आह्वान किया है।
कार्यक्रम में एड. विलास राऊत और एड. छत्रपति शर्मा ने संयुक्त रूप से बताया कि अगले माह मार्च में नागपुर में मंच का एक दिवसीय राज्यस्तरीय अधिवेशन होगा। जिसमें देशभर से मंच के पदाधिकारी और सदस्य नागपुर आएंगे जिसकी तैयारी जोर-शोर से चालू है। कार्यक्रम में एड. छाया यादव, एड. नैना गवई, एड. मृणाल मोरे, एड. सुंदरी चक्रनारायण, एड. स्वप्नाली आर. वाघ, एड. शाइस्ता बेगम शेख, एड. सुनीता शिवहरे, एड. सुधा सहारे, एड. युवराज्ञि रामटेके, एड. चंद्रशेखर राऊत, एड. मोरेश्वर उपासे, एड. उमाकांत जैस्वाल, एड. नवीन खरे, एड. राजेश चौबे आदि सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित थे।