शीतसत्र: अजित पवार गुट को मिला विधानमंडल कार्यालय
- शरद पवार गुट को झटका
- विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने दी जानकारी
डिजिटल डेस्क, नागपुर। विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने नागपुर विधानमंडल परिसर में राष्ट्रवादी कांग्रेस का कार्यालय उपमुख्यमंत्री अजित पवार के नेतृत्व वाले गुट को देने का निर्णय लिया है, जिस कारण शीत सत्र में राष्ट्रवादी के शरद व अजित पवार गुट के बीच विवाद होने के आसार हैं। अजित पवार गुट ने कुछ दिन पहले एक पत्र द्वारा राहुल नार्वेकर को अधिवेशन में विधानमंडल का राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का कार्यालय उनके गुट को देने की मांग की थी। इस अनुसार अध्यक्ष ने यह मांग मान्य कर उक्त कार्यालय अजित पवार गुट को देने का निर्णय लिया। कार्यालय पर मुख्य प्रतोद अनिल पाटील के नाम का नामफलक भी लगाया गया है।
इससे पहले राकांपा (शरद पवार गुट) के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटील ने कहा कि हमारी पार्टी ओरिजिनल है, इसलिए हमें अलग से कक्ष मांग करने की जरूरत नहीं है। चुनाव आयोग में हमने जो शपथ-पत्र दिया है, उसमें भी कहा है कि पार्टी में किसी तरह की कोई फूट नहीं पड़ी है। हम नहीं मानते कि कोई पार्टी छोड़कर गया है, इसलिए व्हिप निकालने की जरूरत नहीं है।