नागपुर: बांधों में जलस्तर बढ़ने पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, मनपा ने तैनात किए सुरक्षाकर्मी

  • मनपा ने फुटाला, अंबाझरी और गोरेवाड़ा में सुरक्षाकर्मी तैनात
  • बांधों में जलस्तर बढ़ा
  • मनपा ने कसी कमर

Bhaskar Hindi
Update: 2024-07-29 14:49 GMT

डिजिटल डेस्क, नागपुर। उपराजधानी में पिछले एक हफ्ते से जारी झमाझम बारिश के बाद अब अंबाझरी तालाब ओवरफ्लो हो गया है, जबकि फुटाला और गोरेवाड़ा में भी जलस्तर बढ़ गया है। ऐसे में बरसात के दौरान युवाओं और विद्यार्थियों की भीड़ उमड़ने लगती है। तालाबों के किनारे सेल्फी लेने के दौरान दुर्घटना की संभावनाओं को देखते हुए मनपा प्रशासन ने सुरक्षा के उपाय आरंभ कर दिए हैं। मनपा की ओर से उपद्रव शोध पथक के दो जवान और 2 फायर कर्मचारियों के साथ ही 1 सुरक्षा बोट को प्रत्येक तालाब पर लगाया गया है। इसके साथ ही नजदीकी पुलिस स्टेशन के माध्यम से भी लगातार निगरानी की जा रही है। विगत जून के अंत में लोनावाला के भुशी बांध में डूबने से 5 नागरिकों की जान गई है। ऐसे में राज्य सरकार की ओर से राज्य भर में बांध समेत अन्य पर्यटन स्थलों के समीप सुरक्षा इंतजामों को करने का निर्देश दिया गया है। इस संबंध में मनपा आयुक्त प्रशासक डॉ. अभिजीत चौधरी ने 1 जुलाई से शहर के अंबाझरी, फुटाला और गोरेवाडा तालाब परिसर में एक-एक सुरक्षा बोट तैनात करने और जीवरक्षक को नियुक्त कर उपद्रव शोध पथक के जवानांे की निगरानी रखने का भी निर्देश दिया है।

अंबाझरी के ओवरफ्लो पर नागरिकों का जमावड़ा

लगातार बरसात के चलते अंबाझरी तालाब का जलस्तर उफान पर आ गया है। पिछले साल 23 सितंबर को अंबाझरी के ओवरफ्लो के चलते बाढ़ की स्थिति बन गई थी। सुरक्षा के लिहाज से हाल ही में सिंचाई विभाग ने तालाब के ओवरफ्लो की दीवार की ऊंचाई बढ़ा दी है। दीवार की ऊंचाई बढ़ने से ओवरफ्लो का स्तर 316.24 मीटर हो गई है। शनिवार को बरसात से जलस्तर ओवरफ्लो के 316.20 मीटर के स्तर तक पहुंच गया था, ऐसे में प्रशासन ने 4 पंप की सहायता से नाग नदी में जल विसर्ग शुरु किया है। बरसात पूर्व तैयारी अंतर्गत नाग नदी की सफाई के साथ ही गहराईकरण और ओवरफ्लो का बहाववाले 9 मीटर क्षेत्र का चौड़ाईकरण किया गया है। सोमवार को भी चार पंप के 150 मिमी व्यास के पाईप की सहायता से पानी निकाला जा रहा है।

Tags:    

Similar News