नागपुर: डीपीसी की निधि से 12 विसर्जन टैंक, 419 स्थानों पर आर्टिफिशियल टैंक की व्यवस्था

  • ग्रीन विजिल की 10 दिनों की सेवा
  • शहर में 419 स्थानों पर कृत्रिम कुंभ की व्यवस्था

Bhaskar Hindi
Update: 2024-09-16 11:22 GMT

डिजिटल डेस्क, नागपुर। पर्यावरणपूरक गणेशोत्सव के लिए महानगरपालिका ने जिला नियोजन समिति के माध्यम से 30 लाख रुपए की निधि से 12 आर्टिफिशियल टैंक की खरीदी की है। जिसे विसर्जन के लिए अगले 10 सालों तक इस्तेमाल किया जा सकेगा। टैंक को आपूर्ति करनेवाली एजेंसी को 10 सालों तक मेंटेनेंस की जिम्मेदारी दी गई है। इसके साथ ही ठेका राशि की करीब 10 फीसदी की अमानत राशि को भी मनपा के पास जमा रखा जाएंगा। विधायक प्रवीण दटके की ओर से गुणवत्ता पूर्ण टैंक को लाने के लिए खासा प्रयास किया गया है। चिटणीस पार्क में आयोजित कार्यक्रम में विधायक प्रवीण दटके के हस्ते कृत्रिम टैंक का लोकार्पण किया गया। प्रमुख रूप से विधायक अनिल सोले, गांधीबाग जोन के सहायक आयुक्त गणेश राठोड, पूर्व महापौर दयाशंकर तिवारी, क्रीडा अधिकारी डॉ. पियुष आंबुलकर उपस्थित थे। गणेश विसर्जन के लिए चिटणीस पार्क महल परिसर में प्रभाकरराव दटके स्मृति प्रतिष्ठान समेत स्वयंसेवी संस्थाओं की सहायता से विसर्जन को कराया जाता है। महानगरपालिका की ओर से शहर में कृत्रिम टैंक की व्यवस्था की गई है। गणेश प्रतिमा विसर्जन के लिए कोराड़ी के कृत्रिम टैंक के साथ ही 209 स्थानों पर 419 कृत्रिम टैंक की व्यवस्था की गई है। मनपा से सेट्रिंग के 331 , रबर के 31, गड्डे कर 32, कॉक्रीट के 3 और मोबाइल 22 टैंक लगाएं गए है।

ग्रीन विजिल की 10 दिनों की सेवा

मनपा प्रशासन को एक दर्जन संस्थाओं ने विसर्जन के लिए स्वयंसेवकों को लगाकर सहयोग करने का आश्वासन दिया था, लेकिन हर साल की भांति संस्थाओं ने सहयोग नहीं किया। फुटाला के वायुसेना वाले हिस्से में एकमात्र ग्रीन विजिल फाऊंडेशन के स्वयंसेवक ही नजर आ रहे है। गणेश स्थापना के दूसरे दिन से ही ग्रीन विजिल के स्ंस्थापक कौस्तुभ चटर्जी, टीम लीडर सुरभी जायस्वाल, मेहुल कोसुरकर समेत करीब 25 स्वयंसेवक गणेश प्रतिमओं का कृत्रिम टैंक में विसर्जन करा रहे है। इस स्थान पर पूर्व महापौर दयाशंकर तिवारी, नंदा जिचकार, पूर्व विधायक अनिल सोले समेत आला अधिकारियों ने भेंट देकर व्यवस्था का जायजा लिया है।

देढ़ दिनों के विसर्जन में 1762 मिट्‌टी और 60 पीओपी

तीन दिनों के विसर्जन में 1152 मिट्‌टी और 36 पीओपी

पांच दिन के विसर्जन में 2873 मिट्‌टी और 69 पीओपी

नौ दिन के विसर्जन में 3678 मिट्‌टी और 68 पीओपी

Tags:    

Similar News