नागपुर जिला: 3 लाख 48 हजार लाडली बहनों के आवेदन मंजूर, मिलेगा पंद्रह-पंद्रह सौ रुपए महीना, जानिए - कैसे कर सकते हैं आवेदन
- नागपुर विभाग में लाडली बहनों में नागपुर जिला सबसे आगे
- मिलेगा पंद्रह-पंद्रह सौ रुपए महीना
- जिले में 3 लाख 48 हजार लाडली बहनों के आवेदन मंजूर हुए
डिजिटल डेस्क, नागपुर। जिले की 3 लाख 48 हजार 234 महिलाओं को लाडली बहना के लिए पात्र पाया गया है। इन महिलाओं के आवेदन मंजूर हुए हैं। इन लाडली बहनों को इसी महीने से 15-15 सौ रुपए अनुदान मिलेगा। 31 अगस्त तक और हजारों महिलाएं लाडली बहना योजना के लिए पात्र हो जाएंगी। विभागीय आयुक्त विजयलक्ष्मी बिदरी ने बताया कि विभाग (नागपुर समेत छह जिले) में 13 लाख 4 हजार 785 लाडली बहनों के आवेदन मंजूर हुए हैं।
विभागीय आयुक्त विजयलक्ष्मी बिदरी ने मुख्यमंत्री-लाडली बहना योजना के लिए ज्यादा से ज्यादा आवेदन करने की अपील की हैं। 6 अगस्त 2024 तक नागपुर विभाग के छह जिलों में 13 लाख 4 हजार 785 आवेदन स्वीकृत किए गए हैं और सर्वाधिक 3 लाख 48 हजार 234 आवेदन नागपुर जिले से स्वीकृत किए गए हैं। इस योजना के लाभ के लिए महिलाओं को ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करने को कहा है।
विभाग के तहत नागपुर, वर्धा, चंद्रपुर, गडचिरोली, भंडारा व गोंदिया जिला आता है। छह जिलों के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में सहायता केंद्रों पर अब तक 17 लाख 17 हजार 802 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनमें 13 लाख 40 हजार 785 आवेदन स्वीकृत किए गए हैं। स्वीकृत आवेदनों में नागपुर जिले में 3 लाख 48 हजार 234, चंद्रपुर जिले में 2 लाख 37 हजार 513, गडचिरोली जिले में 1 लाख 47 हजार 778, वर्धा जिले में 1 लाख 86 हजार 199, भंडारा जिले में 1 लाख 8 हजार 306 और गोंदिया जिले में 2 लाख 76 हजार 755 आवेदन शामिल हैं।
लाडली बहना योजना की पात्रता
महाराष्ट्रवासी नीचे दिए गए पात्रता मानदंडों से लाडली बहन योजना के लिए आवेदन करने के लिए अपनी पात्रता की जांच कर सकते हैं।
निम्नलिखित स्थिति के साथ महाराष्ट्र राज्य की महिला निवासी होना चाहिए:
विवाहित
तलाकशुदा
छोड़ा हुआ
निराश्रित
लाभ प्राप्त करने के लिए आपकी आयु 21 वर्ष (न्यूनतम) से 60 वर्ष (अधिकतम) के बीच होनी चाहिए।
आपके घर की वार्षिक आय 2.50 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।
लाडली बहना योजना के लिए आवेदन करने के लिए आपके पास एक बैंक खाता होना चाहिए।
इन्हे नहीं मिलेगा लाभ
जिन आवेदकों की पारिवारिक आय योजना के लिए निर्धारित आय सीमा से अधिक है।
जिस आवेदक के परिवार का कोई सदस्य करदाता हो।
आवेदक अन्य सरकारी लाभों से लाभान्वित होते हैं और प्रति माह 1500 से अधिक प्राप्त करते हैं।
जब आवेदक के परिवार के सदस्य किसी सरकारी विभाग/केंद्र सरकार में नियमित/संविदा/स्थायी कार्य करते हों या किसी राज्य सरकार के स्थानीय निकाय में कार्यरत हों या योजना से अयोग्य होकर पेंशन प्राप्त करते हों।
वे आवेदक जिनके परिवार के किसी भी सदस्य के नाम पर चार पहिया वाहन (ट्रैक्टर को छोड़कर) है और संयुक्त रूप से पांच एकड़ से अधिक कृषि भूमि है, वे इस योजना के लिए पात्र नहीं हैं।
जिन आवेदकों के परिवार का कोई सदस्य निदेशक/अध्यक्ष/बोर्ड सदस्य/या केंद्र सरकार या राज्य सरकार में कोई पद संभाल रहा है, उन्हें इस योजना से बाहर रखा गया है।
लाडली बहना योजना महाराष्ट्र के लिए आवश्यक दस्तावेज
आधार कार्ड
अधिवास प्रमाणपत्र
महाराष्ट्र जन्म प्रमाण पत्र
पासपोर्ट के आकार की तस्वीर
आय एवं संपत्ति प्रमाण पत्र
राशन कार्ड
बैंक खाते के विवरण के लिए बैंक खाता पासबुक के प्रथम पृष्ठ की प्रति।
अन्य दस्तावेज़ जो आवेदन के लिए आपके दावे का समर्थन करते हैं।