नागपुर: मनपा की ऑनलाइन व्यवस्था में 1006 गणेश मंडलों के आवेदन, 435 को मिली अनुमति

  • ऑनलाइन व्यवस्था में 1006 गणेश मंडलों के आवेदन
  • 58 आवेदन खारिज
  • 435 मंडलों को मिली अनुमति, 172 पर प्रक्रिया जारी

Bhaskar Hindi
Update: 2024-09-07 14:19 GMT

डिजिटल डेस्क, नागपुर। महानगरपालिका की ओर से सार्वजनिक मंडलों के पंजीयन और एनओसी देने की ऑनलाइन व्यवस्था आरंभ की गई है। इस योजना में मनपा के साथ ही ट्रैफिक विभाग, पुलिस विभाग और फायर विभाग के अनापत्ति प्रमाणपत्र देने का भी प्रावधान जोड़ा गया है। हाईकोर्ट के निर्देश पर पीओपी मूर्तियों को लेकर हलफनामा भी दायर करने की ताकिद दी है। मनपा प्रशासन को शहर भर से 1006 सार्वजनिक मंडलों के आवेदन मिले हैं। इनमें से अब तक 58 आवेदनों को रद्द कर दिया गया है।

पिछले साल से महानगरपालिका प्रशासन ने सार्वजनिक मंडलों का ऑनलाइन आवेदन और अनापत्ति प्रमाणपत्र देना आरंभ किया है। इस प्रक्रिया में शहर के करीब 1006 मंडलों ने आवेदन किया है, हाईकोर्ट के सख्त रवैये के चलते मनपा से अनापत्ति प्रमाणपत्र जारी करने में देरी हुई है। दो दिनों पहले सार्वजनिक मंडलों के हलफनामें में प्रदूषणमुक्त पर्यावरणपूरक प्रावधानों का पालन करने की अनिवार्यता की गई है। इस प्रक्रिया में मंडलों को मिट्‌टी की मूर्तियों की स्थापना और पांबद प्लास्टिक सामग्री 100 रुपए के स्टैंप पर हलफनामा देना है। सजावट में भी पर्यावरणपूरक सामग्री का ही इस्तेमाल करना है।

58 आवेदन खारिज

मनपा की ओर से सार्वजनिक मंडलों से करीब 1006 आवेदन मिले थे। इनमें 435 मंडलों को शनिवार दोपहर तक अनुमति के साथ अनापत्ति प्रमाणपत्र दिया जा चुका है। 172 आवेदनों पर प्रक्रिया जारी है। हालांकि दस्तावेजों को प्रस्तुत नहीं करने, एक से अधिक बार आवेदन देने को लेकर करीब 58 आवेदनों को रद्द कर दिया गया है। इनमें अधिकतर ने हलफनामा नहीं दिया, एक से अधिक बार आवेदन करने समेत अन्य कारणों से खारिज किया गया है। अधिकारियों का दावा है कि सारे नियमों और औपचारिकता को पूरा कर जल्द से जल्द मंडलों को अनुमति प्रदान कर दी जाएगी। पुलिस विभाग से 734 एनओसी, ट्रैफिक पुलिस से 742 एनओसी और अग्निशमन विभाग से 862 एनओसी दी है। तीनों विभागों की अनापत्ति प्रमाणपत्र के साथ हलफनामों को जांच कर अंतिम अनापत्ति प्रमाणपत्र दिया जा रहा है।

Tags:    

Similar News