मराठा आरक्षण: अनिल देशमुख ने किया भाजपा नेताओं पर पलटवार

  • मराठा आरक्षण का मामला
  • अनिल देशमुख का पलटवार
  • भाजपा नेताओं पर साधा निशाना

Bhaskar Hindi
Update: 2023-12-18 13:30 GMT

डिजिटल डेस्क, नागपुर. मराठा आरक्षण को लेकर चल रही बयानबाजी के बीच पूर्व मंत्री अनिल देशमुख ने भाजपा नेताओं पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा है-जो लोग मंडल आयोग का विरोध कर रहे थे वह अब शरद पवार का विरोध करने लगे हैं। भाजपा नाम लिये बिना उन्होंने कहा कि जिन्होंने मंडल आयोग के विरोध में यात्रा निकाली, केंद्र की तत्कालीन वीपी सिंह के नेतृत्व की सरकार से समर्थन वापस लिया, वह अब कह रहे हैं कि शरद पवार ने मराठा आरक्षण नहीं मिलने दिया। देवेंद्र फडणवीस में हिम्मत हो तो तत्काल आरक्षण की विषय का निराकरण करें।

मराठा आरक्षण का विरोध नहीं है लेकिन ओबीसी के साथ अन्याय नहीं होना चाहिए। जब तक लोकसभा में केंद्र सरकार कानून संशोधन कर आरक्षण का प्रतिशतांक नहीं बढ़ाएगी तब तक आरक्षण की समस्य हल नहीं होगी। 2013 में देवेंद्र फडणवीस ने बारामती में आश्वासन दिया था कि भाजपा के नेतृत्व की सरकार आने पर मंत्रिमंडल की पहली बैठक में धनगर समाज को आरक्षण देने का निर्णय लिया जाएगा। वह आश्वासन अब तक पूरा नहीं हो पाया है।

Tags:    

Similar News