नारेबाजी: विपक्ष ने मास्क लगाकर किया आंदोलन

हाथ में तख्तियां लेकर पहुंचे

Bhaskar Hindi
Update: 2023-12-13 12:36 GMT

डिजिटल डेस्क, नागपुर । स्वास्थ्य विभाग की लचर व्यवस्था से नाराज विपक्ष ने  विधान भवन की सीढ़ी पर मुंह पर मास्क लगाकर आंदोलन किया। मास्क लगाकर और हाथ में तख्तियां लेकर पहुंचे विपक्ष ने आरोप लगाया कि, स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के कारण शासकीय अस्पतालों में मौतें बढ़ गई हैं। पिछले छह माह में चंद्रपुर में 436, नांदेड में 24, ठाणे कलवा में 24, संभाजी नगर में 10 लोगों की मौत होने का दावा किया गया है। तख्तियों पर लिखा था "नाही आैषध, नाही गोळी, आरोग्य व्यवस्थेची झाली होळी", ये हाफकीन कौन है आैर उसके साथ स्वास्थ्य मंत्री का फोटो लगाया गया था। जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वाली सरकार का धिक्कार है, के नारे लगाए गए। कांग्रेस के विजय वडेट्टीवार व शिव सेना (उद्धव) के अंबादास दानवे की अगुवाई में हुए आंदोलन में विधायक बालासाहब थोरात, विकास ठाकरे, सचिन अहिर, राजू पारवे आदि शामिल थे।







Tags:    

Similar News