मर्डर: अपमानित करने पर नाराज होकर दोस्त के सिर पर किया लोहे के रॉड से वार, मित्र की मौत
- अलाव जलाकर बैठे थे सभी, विवाद हुआ और ले ली जान
- बीच-बचाव करने वाला मित्र जख्मी
- आरोपी युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, नागपुर। अपमानित करने से नाराज आरोपी ने अपने ही दोस्त के सिर पर लोहे की रॉड से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। मृतक अमित आगरकर (25), सुराबर्डी निवासी है। इस मामले में आरोपी राहुल जंघेेल (23) के खिलाफ वाड़ी पुलिस ने मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है। इस दौरान अमित का दोस्त शुभम उर्फ दीपक श्रीवास (25), वडधामना निवासी बीच-बचाव करने पर जख्मी हो गया।
कुछ दिन पहले अनबन हुई थी : बताया जाता है कि, आरोपी और अमित आगरकर एक ही बस्ती में रहने वाले थे। इनके बीच दोस्ती थी, लेकिन कुछ समय से अमित उसे अपमानित करने लगा था। इस बात काे लेकर उनके बीच कुछ दिन पहले अनबन हो गई थी। तब भी उनके बीच िववाद चल रहा था। पुलिस के अनुसार अमित अपनी मां के साथ रहता था। रविवार की रात उसकी आरोपी राहुल ने हत्या कर दी। घटना के समय शुभम उर्फ दीपक श्रीवास ने बीच-बचाव करने का प्रयास किया, तो आरोपी ने उसे भी जख्मी कर दिया। आरोपी राहुल जंघेल क्रेन चालक है। जख्मी शुभम ने इनकी ही बस्ती मंे रहता है। घटना वाले िदन ठंड के कारण परिसर के युवक शिव नगर मैदान, सुराबर्डी में आग जलाकर बैठे थे। अमित आैर शुभम भी वहां बैठे बातचीत कर रहे थे। इनके बगल में दूसरे युवकों ने आग जला रखी थी। घटना की रात आरोपी राहुल उनके पास गया और अमित को देखते ही क्रोधित हो उठा और घर से लोहे की रॉड लाकर उसने अमित की हत्या कर दी। वाड़ी पुलिस मौके पर पहुंची। शुभम की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी राहुल को गिरफ्तार कर लिया है।
मामूली कहासुनी के बाद युवक को चाकू की नोंक पर लूटा : पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाते समय हुई कहासुनी के बाद दो लोगों ने युवक पर चाकू से हमला कर दिया और उसका मोबाइल छीनकर भाग गए। घटना के बाद अजनी पुलिस ने आरोपियों को धर दबोचा। सोमवार को उन्हें अदालत में पेश कर पुलिस की रिमांड पर लिया। खड़गांव रोड, दाभा, वाड़ी निवासी अजय गौतम सोमकुंवर (23) रविवार को सुबह 11.30 बजे वंजारी नगर स्थित पेट्रोल पंप पर अपने दोपहिया वाहन में पट्रोल भरवाने के बाद मेडिकल चौक की ओर जा रहा था। पेट्रोल भरवाते समय उसकी कतार में खड़े रितेश भीमराव गवई (36). त्रिशरण चौक और अनिल चंद्रशेखर वासे (24), न्यू. बाबुलखेड़ा, जयभीम नगर निवासी से कहासुनी हो गई। उसके बाद आरोपियों ने पंप से कुछ ही अंतराल पर वंजारी नगर स्थित टर्निंग पर अजय को घेर लिया और धमकाते हुए उस पर चाकू से वार कर दिया और उसका मोबाइल छीनकर भाग गए। घटना के बाद बरामद हुलिए के आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को दबोच लिया।