तैयारी: 001...यह है विधान भवन में डीसीएम पवार के ऑफिस का नंबर
सचिव व प्रशासनिक कामकाज के लिए भी तैयार हो रहे चेंबर
डिजिटल डेस्क, नागपुर। विधान भवन में उपमुख्यमंत्री अजित पवार के लिए ऑफिस व एंटी चेंबर का निर्माण किया जा रहा है। उपमुख्यमंत्री पवार के आॅफिस को 001 नंबर दिया गया है। उपमुख्यमंत्री के आॅफिस के ठीक सामने ही उपमुख्यमंत्री सचिव व ऑफिस स्टाफ के लिए चेंबर तैयार हो रहा है। सचिव की केबिन को 005 नंबर दिया गया है।
युद्धस्तर पर काम : राज्य सरकार में पहले एक ही उपमुख्यमंत्री थे। राकांपा (अजित) सरकार में शामिल हाने के बाद अजित पवार को उपमुख्यमंत्री का पद मिला। विधान भवन में मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री व मंत्रियों के लिए आफिस आैर चेंबर हैं, लेकिन दूसरे उपमुख्यमंत्री अजित पवार के लिए के लिए ऑफिस नहीं था। लोक कर्म विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने पवार, उनके सचिव व स्टाफ के लिए ऑफिस आैर चेंबर का निर्माण शुरू कर दिया है। फिलहाल ये काम अंतिम चरण में है आैर 30 नवंबर तक निर्माणकार्य, फर्निचर, इलेक्ट्रिक व रंगरोगन का काम पूर्ण हाे जाएगा। उपमुख्यमंत्री पवार के लिए जहां ऑफिस व चेंबर तैयार हो रहा है, उसका नंबर 001 है। सचिव के आफिस व केबिन का नंबर 005 आैर स्टाफ को प्रशासनिक कामकाज के लिए जो ऑफिस तैयार हो रहा है, उसका नंबर 006 है। लोक कर्म विभाग के कार्यकारी अभियंता अभिजीत कुचेवार व उपकार्यकारी अभियंता संजय उपाध्ये के मार्गदर्शन व शाखा अभियंता संदीप चाफले की अगुवाई में पीडब्ल्यूडी की टीम निर्माणकार्य में लगी है।