गर्मी का कहर: उष्माघात से 3 की मौत, पुष्टि के लिए 31 को बैठक ,नहीं हो सकी है शिनाख्त

  • अलग-अलग जगहों पर मिले 3 के शव
  • लू लगने का अंदेशा, नहीं हो सकी पहचान
  • मीटिंग का किया जा रहा इंतजार

Bhaskar Hindi
Update: 2024-05-30 07:33 GMT

डिजिटल डेस्क, नागपुर। भीषण गर्मी और गर्म हवा के बीच पिछले सप्ताह शहरी इलाके में तीन लोगों को मृत अवस्था में पाया गया था। तीनों के शव की पहचान नहीं हो पाई है। मनपा प्रशासन की ओर से उष्माघात से इनकी मौत की पुष्टि को लेकर मृत्यु अन्वेषण समिति की बैठक का इंतजार किया जा रहा है। जिला शल्य चिकित्सक ने 31 मई की शाम 4 बजे मेयो अस्पताल परिसर में समिति की बैठक बुलाई है। इस बैठक में संदिग्धों के दस्तावेजों की जांच कर मृत्यु के कारण की पुष्टि होगी।

बैठक में इनकी उपस्थिति : डॉ. निवृत्ति राठौड़ की अध्यक्षता में मृत्यु अन्वेषण समिति की 31 मई को यह बैठक होगी। बैठक में मनपा के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दीपक सेलोकार, संक्रमण रोग अधिकारी डॉ. गोवर्धन नवखरे, जिला सनियंत्रण अधिकारी डॉ. असीम ईनामदार, संक्रामक रोग विशेषज्ञ डॉ. सोनल संघवी समेत अन्य का समावेश रहेगा।

शहरी क्षेत्र में तीन संदिग्ध मौत : -27 मई की शाम 4 बजे कलमना परिसर में अज्ञात 60 वर्षीय का शव मिला।

-27 मई की दोपहर 2 बजे पुरानी कामठी के सोनारओली परिसर में अज्ञात 55 वर्षीय का शव बरामद।

-26 मई की शाम 4.30 बजे पांचपावली के कमाल चौक परिसर में अज्ञात 40 वर्षीय का शव मिला।

समीक्षा समिति करेगी फैसला : मनपा स्वास्थ्य विभाग से जिला स्वास्थ्य विभाग को 3 संदिग्धों की मौत की सूचना दी गई है। जल्द ही मृत्यु अन्वेषण समिति की बैठक में विशेषज्ञ चिकित्सकों की ओर से मृतकों के मेडिकल रिपोर्ट, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के पहलुओं को विश्लेषण कर अंतिम निर्णय देंगे। -डॉ. गोवर्धन नवखरे, संक्रामक रोग अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग, मनपा

31 मई को समिति की बैठक : मनपा प्रशासन की सूचना पर 31 मई को मृत्यु अन्वेषण समिति की बैठक बुलाई गई है। तीनांे मृतकों के दस्तावेजों के साथ ही चिकित्सकों से चर्चा कर उष्माघात से मौत होने की पुष्टि की जाएंगी। कई मर्तबा मृत्यु के कई अन्य बीमारियों से होने की भी पुष्टि हो सकती है। अंतिम फैसला पूरे दस्तावेजों की जांच के बाद ही होगा। डॉ. निवृत्ति राठौड़, जिला शल्य चिकित्सक


Tags:    

Similar News