उठाया सवाल: आंबेडकर ने कहा - जातीय जनगणना को लेकर याचिका के संबंध में खुलासा करें संघ -भाजपा

  • वंचित बहुजन आघाडी के अध्यक्ष प्रकाश आंबेडकर ने कहा
  • आदिवासी समाज को एकत्रित करने का प्रयास
  • बड़े दलों के साथ नहीं होगा गठबंधन

Bhaskar Hindi
Update: 2024-09-04 15:33 GMT

डिजिटल डेस्क, नागपुर। जातीय जनगणना के मामले को लेकर वंचित बहुजन आघाडी के अध्यक्ष प्रकाश आंबेडकर संघ व भाजपा पर सवाल दागा है। आंबेडकर ने कहा है-जातीय जनगणना को लेकर उच्चतम न्यायालय में आप लोगों ने याचिका दायर की थी। उसे वापस लेंगे क्या? उस याचिका के संबंध में खुलासा कब होगा। आंबेडकर ने यह भी कहा कि संघ व भाजपा झूठे संगठन हैं। बुधवार को आंबेडकर ने पत्रकारों से चर्चा की। राज्य में विधानसभा चुनाव की तैयारी के तहत संघ व भाजपा की समन्वयक समितियां बनायी जाएगी। इस संबंध में आंबेडकर ने कहा कि संघ का प्रयास सफल नहीं होगा। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को लेकर कहा जा रहा है कि उनके नेतृत्व में महायुति विधानसभा चुनाव लड़ेगी। दूसरी ओर भाजपा का मुख्यमंत्री बनाने का प्रयास संघ कर रहा है। संघ और भाजपा के समान झूठे संगठन कहीं देखने को नहीं मिलते हैं। जातीय जनगणना को लेकर इन्होंने उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर कर कहा है कि हम जातीय जनगणना नहीं कर सकते हैं। लेकिन अब महाराष्ट्र, झारखंड, हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तैयारी के तहत ओबीसी को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे है। संघ की ओर से कहा जा रहा है कि जातीय जनगणना को तैयार है लेकिन राजनीति नहीं होना चाहिए। आंबेडकर ने कहा-संघ व भाजपा को चुनौती देता हूं कि न्यायालय में दी गई याचिका के संबंध में खुलासा करें। देश को बताए कि वह याचिका वापस ली है क्या।

आदिवासी निर्णायक

आंबेडकर ने कहा कि सत्ता परिवर्तन के लिए आदिवासी समाज की भूमिका निर्णायक रहेगी। आदिवासी कभी एकत्र नहीं आए। अब उन्हें एकत्रित करने का प्रयास किया जा रहा है। इस बार आदिवासी को दरकिनार कर राजनीति नहीं की जा सकती है। हर स्तर पर आदिवासियों को एकत्रित किया जा रहा है। आदिवासी समाज से जुड़े विविध संगठन भी राजनीति में सहभागी होंगे। वंचित बहुजन आघाडी किसी बड़े राजनीतिक दल से गठबंधन नहीं करेगी। विविध समाज संगठन व छोटे दलों के साथ गठबंधन किया जाएगा। एसटी महामंडल कर्मचारियों के आंदोलन के संबंध में आंबेडकर ने कहा कि बस बंद रहने से यात्रियों को बड़ी परेशानी होती है। एसटी महामंडल में भ्रष्टाचार हो तो उसे नियंत्रित करना चाहिए।

Tags:    

Similar News