नागपुर: अंबाझरी बांध मजबूतीकरण तेज, विभागीय आयुक्त बिदरी ने किया निरीक्षण

  • अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश
  • दीर्घकालिक उपायों पर जोर

Bhaskar Hindi
Update: 2024-06-11 13:05 GMT

डिजिटल डेस्क, नागपुर. अंबाझारी बांध को मजबूत करने के लिए बनी उच्च स्तरीय समिति की अध्यक्ष विभागीय आयुक्त विजयलक्ष्मी बिदरी ने तालाब को मजबूत करने के लिए जारी कार्य का निरीक्षण कर अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

ये भी थे उपस्थित

निरीक्षण दौरे में समिति के सदस्य सचिव मनपा आयुक्त डॉ. अभिजीत चौधरी, जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता पी. के. पवार, मनपा की अधीक्षक अभियंता श्वेता बनर्जी, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता चंद्रशेखर गिरी आदि थे। अंबाझरी बांध की सुरक्षा के लिए लघु एवं दीर्घकालिक उपायों के तहत शुरू किये गये कार्यों का निरीक्षण किया गया। बांध के मिट्टी कार्य के अंतर्गत अपस्ट्रीम में चल रहे कार्यों का निरीक्षण कर शेष कार्यों पर विचार किया गया।

दीर्घकालिक उपायों पर जोर

बांध के डिस्चार्ज के लिए 10 मीटर के क्षेत्र में कटौती कर मुख्य द्वार की ऊंचाई 1 मीटर कम करने का काम जल्द ही शुरू करके इस महीने के अंत तक इसे पूरा कर लिया जाएगा। दीर्घकालिक उपायों के तहत दो चैनल गेट खड़े किए जाएंगे। अंबाझरी बांध के स्पिलवे पर वाहन निर्वहन प्रणाली में जारी एक नए पुल के निर्माण का निरीक्षण भी किया गया। दूसरे साइड के पुल के निर्माण के बारे में भी जानकारी ली। विभागीय आयुक्त बिदरी ने अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।

अंबाझरी टी प्वाइंट, तोड़ेंगे पुल के दूसरे हिस्से को

सीताबर्डी से हिंगना अंबाझरी टी प्वाइंट के पास बनने वाले पुल के एक हिस्से का काम 10 अगस्त तक पूरा हो जाएगा। पुल के दोनों हिस्से के निर्माण कार्य पर 8 करोड़ की निधि खर्च होगी। पुल के एक हिस्से का काम पूरा होते ही दोनों तरफ का परिवहन शुरू कर दिया जाएगा। फिलहाल, अंबाझरी टी प्वाइंट स्वामी विवेकानंद स्मारक के पास पुल का निर्माणकार्य चल रहा है। पुल के एक हिस्से का निर्माणकार्य शुरू है। यह काम 10 अगस्त तक पूरा हो सकता है। लोक कर्म विभाग के कार्यकारी अभियंता चंद्रशेखर गिरी की निगरानी में ठेका कंपनी यह काम कर रही है। पुल के एक हिस्से का काम पूरा होते ही दोनों आेर की परिवहन व्यवस्था शुरू कर दी जाएगी। पुल के दूसरे हिस्से को मंगलवार 11 जून को तोड़ा जाएगा। मनपा, लोक कर्म विभाग व महावितरण के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में पुल तोड़ा जाएगा। तीन दिन तक पुल तोड़ने का काम चलेगा आैर इस हिस्से का काम अक्टूबर तक पूरा हो सकता है। पुल को तोड़ने का काम 11 जून से शुरू होने के कारण यातायात विभाग ने हिंगना से सीताबर्डी की आेर अंबाझारी टी प्वाइंट होकर जाने वाला यातायात बंद कर दिया है। जुलाई अंत तक यह मार्ग परिवहन के लिए बंद रहेगा। इस रास्ते से जानेवाले वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से होकर जाना होगा।

Tags:    

Similar News