विधानसभा चुनाव की तैयारी: चांदा से बांदा यात्रा निकालेगी अजित पवार की एनसीपी, हर जिले में होंगे युवा सम्मेलन

  • सरकारी योजनाओं का होगा प्रचार
  • विशेष रथ लेकर पहुंचेंगे जनता तक
  • मंत्री, नेता रहेंगे शामिल
  • अजित पवार के नेतृत्व का प्रचार

Bhaskar Hindi
Update: 2024-08-01 11:31 GMT

डिजिटल डेस्क, नागपुर। विधानसभा चुनाव की तैयारी कर रही अजित पवार के नेतृत्व की एनसीपी ने चांदा से बांदा यात्रा की तैयारी की है। इस यात्रा का पूरा दारोमदार युवा कार्यकर्ताओं पर रहेगा। प्रत्येक जिले में युवा सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। सरकारी की योजनाओं का प्रचार किया जाएगा। विशेष वित्तमंत्री के नाते अजित पवार ने लिए कल्याणकारी योजनाओं पर फोकस रहेगा। यात्रा के तहत नागपुर में भी सम्मेलन होगा। फिलहाल इस संबंध में नियोजन कार्य चल रहा है। यात्रा का समय व मार्ग घोषित नहीं किया गया है। राष्ट्रवादी कांग्रेस युवा इकाई के प्रदेश अध्यक्ष सूरज चव्हाण ने दैनिक भास्कर से चर्चा में कहा कि अगले सप्ताह वे नागपुर में आकर यात्रा के संबंध में विस्तृत जानकारी साझा करेंगे। फिलहाल यात्रा को लेकर युवा कार्यकर्ताओं से चर्चा की जा रही है। इस यात्रा के नियोजन का जिम्मा राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस को ही दिया गया है। नागपुर में विशाल खांडेकर व उनकी टीम नियोजन कार्य मे लगी है। यात्रा की शुरुआत अगले सप्ताह चंद्रपुर से होगी। उसमें अन्न व औषधि प्रशासन मंत्री धर्मराव बाबा आत्राम, राकांपा के प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे, राज्यसभा सदस्य प्रफुल पटेल सहित अन्य पदाधिकारी रहेंगे। यात्रा का समापन सिंधुदुर्ग में होगा।जिला व तहसील स्तर पर युवा सम्मेलन होगा। सभी कार्यक्रमों में मंत्री, विधायक व पार्टी के प्रमुख नेता रहेंगे।

अजित पवार के नेतृत्व का प्रचार

इस दौरान विशेष प्रचार रथ रहेगा। उसमें राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी रहेगी। विशेषकर अजित पवार ने नेतृत्व का प्रचार किया जाएगा। देवेंद्र फडणवीस के मुख्यमंत्री कार्यकाल को छोड़ दिया जाए तो लगभग दो दशक से अजित पवार वित्तमंत्री हैं। उन्होंने आर्थिक मामलों में विविध निर्णय लिए है। हाल ही में विधानमंडल के मानसून अधिवेशन में उन्होंने अंतरिम बजट पेश किया। उसमें महिलाओं के लिए लाड़ली बहन योजना, युवाओं के लिए लाड़ला भाई योजना और युवतियों के लिए कौशल आधारित आर्थिक सहायता योजना शामिल है। कृषिपंप, किसानों को बिजली के मामले में भी उन्होंने बड़ी राहत की घोषणा की है। 36 साल के राजनीतिक जीवन में अजित पवार के कार्यों से राज्य को विकास मामले में गति मिली है।

Tags:    

Similar News