आयोजन: अकोला में होगा अग्र महाकुंभ, 6 व 7 को सम्मेलन

एड. बीजे अग्रवाल होंगे अग्रश्री से सम्मानित

Bhaskar Hindi
Update: 2024-01-03 08:07 GMT

डिजिटल डेस्क, नागपुर । महाराष्ट्र राज्य अग्रवाल सम्मेलन द्वारा 6 और 7 जनवरी को अकोला में अग्र महाकुंभ का आयोजन किया गया है। महाराष्ट्र राज्य अग्रवाल सम्मेलन के नागपुर जिला के अध्यक्ष संदीप अग्रवाल ने बताया कि सम्मेलन का यह 26 वां अधिवेशन है। महाराष्ट्र राज्य अग्रवाल सम्मेलन के प्रांतीय अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी की अध्यक्षता में होगा। 6 जनवरी को दोपहर 2 बजे महिलाओं के सत्र में मालती देवेंद्र गुप्ता, उषा निरंजन अग्रवाल,द्वारका जालान डॉ सुरभि धनवाला और कविता अग्रवाल प्रमुखता से उपस्थित रहेंगे। शाम 4 बजे युवा सत्र में पंडित विजयशंकर मेहता युवाओं का मार्गदर्शन करेंगे।

प्रमुख अतिथि के रूप में कृष्णकुमार गोयल, अनंतसुत अग्रवाल, ईश्वरचंद्र गोयल, विजयजी मित्तल उपस्थित रहेंगे। 7 जनवरी को सुबह 10 बजे मुख्य समारोह का आयोजन ग्रैंड जलसा में किया गया है जिसमें साध्वी ध्यानमूर्ति महाराज, वृंदावन, हेमलता शास्त्री,मथुरा व आचार्य यगाश,बनारस व मुख्य अतिथि गोपीकिसन बाजोरिया, शीतल कुमार अग्रवाल, विजयकुमार चौधरी उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम के दौरान नागपुर के प्रसिद्ध अधिवक्ता बी जे अग्रवाल पूर्व अध्यक्ष श्री अग्रसेन मंडल, नागपुर पूर्व अध्यक्ष डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन नागपुर को अग्रश्री से सम्मानित किया जाएगा। महाराष्ट्र से लगभग 10000 अग्र बंधु शिरकत करेंगे। नागपुर से तकरीबन 100 अग्रबंधु 6 और 7 जनवरी को विशेष बस द्वारा अकोला जाएंगे जिसमें दुर्गाप्रसाद अग्रवाल, अभय अग्रवाल, प्रहलाद अग्रवाल, जगदीश खेतान, राजेश अग्रवाल, विवेक खेमका,विजय अग्रवाल, राजकुमार जैन, मनीष जैन, रमेश अग्रवाल ,दीप्ति अग्रवाल, अंजू अग्रवाल, उषा जैन, कोमल अग्रवाल, बबिता अग्रवाल,अर्पित अग्रवाल, सलोनी अग्रवाल, शाशनक अग्रवाल ,यश अग्रवाल शामिल हैं। अकोला महा अग्रकुंभ में जाने के लिए प्रहलाद अग्रवाल से संपर्क कर सकते हैं।

Tags:    

Similar News