विधानसभा: पहले सरकार यूबीटी की थी, अब डीबीटी की है

मुख्यमंत्री शिंदे ने बार बार ठाकरे पर तंज कसा

Bhaskar Hindi
Update: 2023-12-19 06:00 GMT

डिजिटल डेस्क, नागपुर । शिवसेना में विभाजन के बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे व पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बीच तंज कसने का दौर जारी है। सोमवार को विधानसभा में किसान के मुद्दे पर राहत की घोषणा के समय मुख्यमंत्री शिंदे ने बार बार ठाकरे पर तंज कसा। उन्होंने कहा- पहले यूबीटी की सरकार थी, अब डीबीटी की है। यूबीटी का आशय उद्धव बालासाहब ठाकरे व डीबीटी का आशय डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर से था। शिंदे ने कहा कि गतिमान सरकार लाभार्थियाें के बैंक खाते में मदद राशि जमा कराए जा रही है। पहले फेसबुल लाइव के माध्यम से सरकार चलाई जा रही थी। अब मुख्यमंत्री, मंत्री फील्ड पर काम कर रहे हैं। कुछ लोगों ने सरकार पर आरोप लगाने की एकतरफा भूमिका अपनाई है। विधानभवन में आते तो हैं, लेकिन सदन में चर्चा के बजाय विधानभवन परिसर में संवाद माध्यम के सामने बोलकर लौट जाते हैं। 


Tags:    

Similar News