रेड लाइट एरिया: गंगा-जमुना में देह व्यापार अड्डे पर छापा

अड्डे से 31 पीड़िताओं को मुक्त कराकर भेजा गया सुधारगृह

Bhaskar Hindi
Update: 2024-01-05 06:47 GMT

डिजिटल डेस्क, नागपुर। लकड़गंज थाना क्षेत्र की गंगा जमुना-बस्ती में पुलिस के दस्तों ने तीन ठिकानों पर छापेमारी कर 31 पीड़िताओं को मुक्त कराया और उन्हें महिला सुधारगृह भेजा। इस मामले में पुलिस ने 6 महिला व 9 पुरुष दलालों के खिलाफ विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। कार्रवाई गुरुवार को पुलिस परिमंडल 3 अंतर्गत लकड़गंज, तहसील, कोतवाली, शांति नगर, पांचपावली थाने की पुलिस ने संयुक्त रुप से की।

सभी को मेडिकल जांच के लिए भेजा :लकड़गंज के वरिष्ठ थानेदार मुकुंदा ठाकरे के नेतृत्व में गुरुवार को गंगा-जमुना बस्ती में अड्डे पर छापेमारी की गई। पुलिस दस्ते ने इस ठिकाने से दो महिला और दो पुरुष दलालों को गिरफ्तार किया। इनकी गिरफ्तारी के बाद इस ठिकाने से करीब 12 पीड़िताओं को मुक्त कराया गया। पुलिस दस्ते ने दूसरे ठिकाने से 4 पुरुष और 2 महिला दलालों को गिरफ्तार कर 13 पीड़िताओं को मुक्त कराया। इसके बाद तीसरे ठिकाने पर छापेमारी कर 3 पुरुष और 2 महिला दलालों को गिरफ्तार कर इनके चंगुल से 6 पीड़िताओं को छुड़ाया। लकड़गंज थाने में तीन अलग मामले आरोपी महिलाओं और पुरुषों के खिलाफ दर्ज किए गए हैं। देर रात तक आरोपियों व पीड़िताओं को मेडिकल अस्पताल में मेडिकल जांच के लिए भेजा गया था।

Tags:    

Similar News