आग..: 10 दुकानें आग से खाक, मची अफरा-तफरी
कोंढाली स्थित बाजार चौक की घटना
डिजिटल डेस्क, कोंढाली । कोंढाली नपं के बाजार चौक परिसर स्थित करीब 10 दुकानें सोमवार-मंगलवार की दरम्यानी रात करीब 1.30 बजे के दौरान अचानक लगी आग में पूरी तरह जलकर खाक हो गई। हालांकि आगजनी की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई, लेकिन शॉट सर्किट के चलते आग लगने का कयास लगाया जा रहा है। घटना का पता चलते ही स्थानीय नागरिक ने समीपस्थ निजी बोरवेल से बाल्टियों में पानी भर-भरकर आग बुझाने का प्रयास किया। तब तक आग ने रौद्ररूप धारण कर लिया था। घटना की जानकारी नगर पंचायत प्रशासक, पुलिस व राजस्व विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही कोंढाली नपं के प्रशासक धनंजय बोरिकर ने मौके पर पहुंचकर काटोल, वाड़ी, नगर परिषद और सोलर एक्सप्लोसिव इंडस्ट्रीज से संपर्क कर फायर ब्रिगेड के वाहनों को बुलाया। तीन अग्निशमन वाहनों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद करीब 3.30 बजे आग पर काबू पाया गया। तब तक सभी 10 दुकानें व संपूर्ण सामग्री जलकर खाक हो गई थी। आग बुझाने का कार्य सुबह 6 बजे तक चलता रहा।
टला बड़ा हादसा, बचीं 100 दुकानें
बीती रात करीब 1.30 बजे के दौरान बाजार चौक के दुकानों की एक चाॅल में आग की लपटों में घिर गई थी। स्थानीय नागरिक व तीन फायर बिग्रेड की तत्परता से दो घंटे की कड़ी मशक्कत पर आग पर काबू पाया गया। देर होने पर चौक की 100 से अधिक दुकानें आगजनी की चपेट में आ सकती थीं। आग की घटना में तकरीबन 50 लाख का नुकसान होने की जानकारी मिली है। हालांकि नुकसान का सही आंकलन व वजह राजस्व और पुलिस विभाग के पंचनामा के बाद ही स्पष्ट होने की जानकारी कोंढाली नपं प्रशासक धनंजय बोरिकर ने दी। सभी पीड़ित दुकानदारों को आर्थिक सहायता देने की मांग की हैं।
इनका हुआ बडे़ पैमाने पर नुकसान
आगजनी में बाजार चौक स्थित अफसर पठान, ओमप्रकाश श्रीवास्तव, आरिफ शेख, शरीफ शेख, कुणाल भांगे, भूषण चांडक, वैभव दुधे, स्नेहल किशोर श्रीवास, नंदकिशोर लद्धड़ आदि की दुकानें पूरी तरह से जल गई हैं। घटना के बाद काटोल कृषि उपज बाजार समिति सभापति चरणसिंह ठाकुर, जिला परिषद सदस्य सलिल देशमुख आदि ने पीड़ित सभी दुकानदारों से मिलकर सात्वंना दी। सभी पीड़ितों की समस्या सुलझाने जिलाधिकारी डॉ. विपिन ईटनकर तथा नगर पंचायत के साथ संयुक्त बैठक लेकर समस्या रखने का आश्वासन सलिल देशमुख ने दिया।