विधानसभा चुनाव: हुई हलचल - आत्राम की बेटी का पाला बदलना तय, देशमुख के बेटे की भूमिका साफ नहीं

  • राकांपा के दोनों गुट में रस्साकशी
  • अजित पवार गुट को एक और झटका
  • देशमुख के बेटे की भूमिका साफ नहीं

Bhaskar Hindi
Update: 2024-09-07 13:37 GMT

डिजिटल डेस्क, नागपुर। विधानसभा चुनाव की तैयारी के साथ ही राकांपा के दोनों गुट में जबरदस्त रस्साकशी चल रही है। राकांपा अजित गुट के नेता व अन्न औषधि मंत्री राजे धर्मराव बाबा आत्राम और राकांपा शरदचंद्र गुट के नेता पूर्व मंत्री अनिल देशमुख के बीच जमकर शब्द-वार चल रहा है। इस बीच मंत्री आत्राम की बेटी का पाला बदलना तय है। वे राकांपा शरदचंद्र में शामिल होगी। उधर अनिल देशमुख के पुत्र सलिल देशमुख की भूमिका स्पष्ट नहीं है। दावा किया जाता रहा है कि सलिल राकांपा अजित गुट में शामिल होंगे।

मंत्री आत्राम बोले-जो बेटी मेरी नहीं हुई वह किसी की कैसे हो सकती है

मंत्री धर्मराव बाबा आत्राम ने उपमुख्यमंत्री अजित पवार की उपस्थिति में संकेत दिए हैं कि उनकी बेटी पार्टी छोड़ रही है। आत्राम ने गडचिरोली जिले में जनसम्मान यात्रा में बेटी भाग्यश्री आत्राम व दामाद ऋतुराज हलगेकर का नाम लिए बिना कहा –आज तक सबकुछ देने के बाद भी वे मेरे विरोध में उम्मीदवारी के लिए दूसरे दल में प्रवेश कर रहे हैं। आज तक दूसरों का घर तोड़नेवालों ने मेरे घर में फूट डाली है। मेरी बेटी मेरी नहीं हो सकी तो दूसरे की कैसे हो सकती है। ऐसे लोगों को तो नदी में डूबा डालो। आत्राम ने यह भी कहा-मेरी बेटी व दामाद भले ही हमें छोड़कर जा रहे हैं लेकिन दूसरी बेटी, बेटा , भाई, भतीजा मेरे साथ है। मुझे कोई चिंता नहीं है। उल्लेखनीय है कि आत्राम की बेटी भाग्यश्री राजनीति में सक्रिय हैं। वह जिला परिषद की अध्यक्ष , सभापति, सिनेट सदस्य रही है। लेकिन विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारी को लेकर वह अपने पिता से नाराज रही है। राकांपा शरदचंद्र में शामिल होकर विधानसभा चुनाव लड़ सकती है।

अनिल देशमुख को लेकर बयानबाजी

धर्मराव बाबा आत्राम व अनिल देशमुख अविभाजित राकांपा में भी स्पर्धक थे। राकांपा के विभाजन के बाद आत्राम राकांपा अजित व देशमुख राकांपा शरदचंद्र गुट में शामिल हुए। इस बीच दोनों में जमकर बयानबाजियां हुई। आत्राम ने दावा किया कि अनिल देशमुख के काटोल निर्वाचन क्षेत्र में उनके खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए महायुति के पास एक देशमुख है। आत्राम के अनुसार अनिल देशमुख के पुत्र व जिला परिषद सदस्य सलिल देशमुख राकांपा अजित गुट में शामिल हो सकते हैं। इस मामले पर अनिल देशमुख ने कहा था कि आत्राम पहले अपनी बेटी को संभाले। वह हमारे संपर्क में है। बहरहाल आत्राम की बेटी पालाबदल कर रही है। देशमुख के बेटे सलिल को लेकर रहस्य कायम है। कभी कहा जाता है कि वे काटोल तो कभी मोर्शी व वर्धा से भी उनका नाम विधानसभा उम्मीदवार के तौर पर चर्चा में रहता है। फिलहाल किस दल से लड़ेंगे तय नहीं है।

Tags:    

Similar News