संकल्पना: अवध महोत्सव ले लिए नागपुर में बनेगा अस्थायी मंदिर , तैयारियां चल रही जोरों से

  • राम दरबार के श्रीविग्रह की होगी स्थापना
  • 15 जनवरी से महीने भर चलेगा मेला
  • विशाल मनोरंजन पार्क भी हो रहा तैयार

Bhaskar Hindi
Update: 2024-01-12 08:07 GMT

डिजिटल डेस्क, नागपुर। अयोध्या में 22 जनवरी को आयोजित श्रीराम मंदिर का लोकार्पण व रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में गांधीसागर के पास एम्प्रेस मिल की खुली जगह पर 15 जनवरी से अवध महाेत्सव का आयोजन किया गया है, जो 18 फरवरी तक चलेगा।

पूर्व महापौर दयाशंकर तिवारी ने महोत्सव का भूमिपूजन किया। यहां अस्थायी श्रीराम मंदिर निर्माण कर श्रीराम दरबार के श्रीविग्रह के स्थापित किए जाएंगे। महीने भर चलने वाले आयोजन को मेले का स्वरूप देने के लिए विशाल मनोरंजन पार्क तैयार किया जा रहा है। गुरुवार को विविध प्रजाति के प्राणियों के साथ झूले व अन्य सामग्री लाई गई। दोपहर में ं विविध पारंपारिक व समाजहित के कार्यक्रमों का आयोजन होगा। हस्तशिल्प की दुकानें व खान-पान के स्टाल लगाए जाएंगे। परिसर को अवध महोत्सव आनंद मेला नाम दिया गया है। 15 जनवरी को इसका विधिवत शुभारंभ होगा। नागरिकों से इस आयोजन का लाभ उठाने का आह्वान किया गया है। भूमिपूजन के अवसर पर बृजभूषण शुक्ला, अजय गौर, रवि गुप्ता, अमोल कोल्हे, रतन श्रीवास, गट्टू पीपलवा, सिद्धार्थ जोशी, राजीव गंथाडे आदि उपस्थित थे। आयोजन की सफलता के लिए मंदा पाटील, आभा चंदेल, शैलेश ठाकुर, गोकुल प्रजापति, दुर्गेश प्रजापति, संजय लोहार, कृष्णा मोहन जोशी, विक्की प्रजापति, शैलेन्द्र बावरिया, नयन साहू, प्रशांत गौर, प्रवीण श्रीवास आदि प्रयासरत हैं। नागरिकों के सहयोग से आयोजन हो रहा है। विविध कार्यक्रमों के सहभागियों को पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।

सभी बाजार होंगे राममय : आगामी 22 जनवरी को श्री राम मंदिर की होने वाली प्राण-प्रतिष्ठा के सिलसिले में कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) द्वारा आयोजित श्री राम संवाद कार्यक्रम में तय हुआ कि नागपुर के बाजारों को आगामी कुछ दिनों में श्रीराम भक्ति से सराबोर किया जाएगा। सभी व्यापारी एसोसिएशन अपने बाजारों में श्री राम संवाद कार्यक्रम आयोजित कर व्यापारियों सहित अन्य लोगों को 22 जनवरी को सभी बाजारों एवं रिहायशी क्षेत्रों में महा दीपावली का वातावरण बनाने के लिए प्रोत्साहित करेंगे।

गुरुवार को इतवारी भाजी मंडी स्थित जमरेश्वर शिव मंदिर में आरती-पूजा कर भारतीय स्वर्णकार समाज के मनसुखलाल सोनी, ओंकारेश्वर गुरव के मार्गदर्शन में नवयुवक सराफा एसो. के मनोज लुणावत, नीरज धाराशिवकर की अगुवाई में व्यापारी संवाद संपर्क यात्रा इतवारी सराफा बाजार से होते हुए धारस्कर रोड युवा शक्ति दुर्गा उत्सव मंडल के ओम गुप्ता के संरक्षण में अभियान को आगे बढ़ाया गया। इतवारी भाजी मंडी में सभा हुई। श्री राम संवाद कार्यक्रम में शहरी क्षेत्र के 100 से अधिक व्यापारिक संगठनों के व्यापारी नेताओं ने भाग लिया। संवाद की अध्यक्षता दिल्ली के वरिष्ठ व्यापारी नेता सुभाष गोयल ने की, जिसमें कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल उपस्थित थे।

व्यापारी नेताओं ने संकल्प लिया कि बाजार के क्षेत्रों में एक ‘श्री राम अभियान’ चलाया जाएगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष बी सी भारतीय ने कहा कि सभी व्यापारी अपने-अपने बाजारों में दीपक जलाएं, मंदिरों में जाएं और दिवाली जैसा उत्साहपूर्ण माहौल तैयार करें। बारदाना एसोसिएशन के अध्यक्ष गुलशन राहिजा, मधुसूदन सारडा, जवाहर चुग, बबलू धनराजानी, राजेश, राजू छाबरिया, रोहित, नागेश राठौर, कमल भैया, निमेष परमल, अनिल आदि ने सहयोग किया। टीम कैट नागपुर के चेयरमैन गोपाल अग्रवाल, अध्यक्ष किशोर धाराशिवकर, महाराष्ट्र ज्वेलरी प्रकोष्ठ के संयोजक राजकुमार गुप्ता (पूजा ज्वैलर्स), फारूक अकबानी, विनोद गुप्ता, गोविंद पटेल ज्योति अवस्थी आदि ने  अभियान में जुड़ने का आह्वान किया है।

Tags:    

Similar News