आंदोलन: ईवीएम के खिलाफ कांग्रेस विचार अभियान का धरना

बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग

Bhaskar Hindi
Update: 2023-12-28 08:25 GMT

डिजिटल डेस्क, नागपुर। ईवीएम के खिलाफ कांग्रेस विचार जनजागृति अभियान संगठन द्वारा धरना-आंदोलन किया गया। वेरायटी चौक पर गांधी प्रतिमा के सामने धरना देते हुए ईवीएम पर रोकर लगाकर बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग की। संगठन के संयोजक तनवीर अहमद ने कहा कि दुनिया के सभी बड़े देशों ने ईवीएम पर रोक लगाई है। फिर भारत में ईवीएम से चुनाव क्यों? बीजेपी नेता व सांसद कहते हैं कि बटन कोई भी दबाओ, वोट बीजेपी को ही मिलेगा। चुनाव परिणाम घोषित होने के पहले ही यह आंकड़े भी बता देते हैं।

सत्र खत्म कर दिया : उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी ने अपनी सत्ता बचाने के लिए लोकसभा में चुनाव संबंधी बिल पास कर भारत के मुख्य न्यायाधीश को चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति करने वाली तीन सदस्यीय उच्चाधिकारी समिति से हटा दिया है और लोकसभा का सत्र उसी दिन खत्म कर दिया। आंदोलन में प्रवक्ता एड. शिरिष तिवारी, पूव उपमहापौर कृष्णराव परतेकी, आनंद सिंह ठाकुर, भीमराव लांजेवार, संग्राम सिंह परिहार, ताराचंद हाडके, शरद बाहेकर, रमेश वरूडकर, प्रशांत ढाकणे, रवि पराते आदि उपस्थित थे।


Tags:    

Similar News