नागपुर: भारत से इस वर्ष एक खंडग्रास चंद्रग्रहण और खग्रास सूर्य के दर्शन
- धुमकेतू पृथ्वी के पास आएंगे
- आंखों से देख पाएंगे
Bhaskar Hindi
Update: 2024-01-01 14:17 GMT
डिजिटल डेस्क, नागपुर. इस वर्ष अंतरीक्ष में अनेक खगोलीय घटनाएं होंगी। सालभर में दो सूर्यग्रहण और दो चंद्रग्रहण की घटनाएं होंगी, जिसमें 24-25 मार्च को छायाकल्प चंद्रग्रहण, 8 अप्रैल को खग्रास सूर्यग्रहण, 17-18 सितंबर को खंडग्रास चंद्रग्रहण और 2 अक्टूबर को कंकणाकृति सूर्यग्रहण लगेगा। उसमें से 17-18 सितंबर को लगाने वाले खंडग्रास चंद्रग्रहण का नजारा भारत में देखने को मिलेगा। पश्चिम भारत में देखने का योग मिलने की जानकारी खगोल अभ्यासक प्रा. सुरेश चाेपने ने जानकारी दी है।
3 धुमकेतू साधी दूरबीन से दिखाई देंगे
प्रा. चोपने के अनुसार इस वर्ष 10 धुमकेतू पृथ्वी के करीब आएंगे। उसमें से 5 धुमकेतू देखने को मिल सकते हैं। 2 धुमकेतू आंखों से देखे जा सकेंगे। 3 धुमकेतू साधी दूरबीन से दिखाई देंगे।