रोष: प्रशिक्षण में शिक्षकों को परोसा गया घटिया भोजन, रोटी और चावल में निकला कंकड
- टार्गेट बनाने के डर से कोई शिक्षक मुंह खोलने के लिए तैयार नहीं
- पांच दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा
- पंचायत समिति के शिक्षा विभाग ने तैयार किया था भोजन
डिजिटल डेस्क. नागपुर। शिक्षकों का नागपुर ग्रामीण पंचायत समिति अंतर्गत पांच दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन गौसी मानकापुर में किया गया है। प्रशिक्षण में शामिल शिक्षकों काे एक बार भोजन और दो बार चाय का इंतजाम है। पहले ही दिन शिक्षकों को घटिया भोजन परोसे जाने की जानकारी है। मुंह खोलने पर टार्गेट बनाए जाने के डर से कोई भी शिक्षक मुंह खोलने को तैयार नहीं है।
निरंतर समग्र मूल्यांकन प्रशिक्षण : शिक्षकों को शैक्षणिक पाठ्यक्रम पढ़ाने का एडवांस प्रशिक्षण देने तहसील स्तर पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण में शामिल शिक्षकों को प्रतिदिन एक बार भोजन व दो बार चाय के लिए 150 रुपए भत्ता देय है। पंचायत समिति के शिक्षा विभाग ने शिक्षकों के देय भत्ते से भोजन और चाय का इंतजाम किया है। पहले दिन बैगन की सब्जी, रोटी, चावल और सलाद में ककड़ी व गाजर दिया गया।
रोटी किरकिरी, चावल में कंकड़ : शिक्षकों ने बताया कि, रोटी चबाने पर उसमें किरकिरी और चावल में कंकड़ थे। सब्जी में कोई स्वाद नहीं है। घटिया भोजन के चलते कई शिक्षिका भूखी रह गईं। कुछ शिक्षक अपने साथ टिफिन लाए थे। उसी को खाकर दिन गुजारा। कुछ ने भोजन किए बिना ही दिन निकाला। घटिया भोजन परोसने से नाराजगी देखी गई।
धमकियों से डरे हैं शिक्षक : नागपुर पंचायत समिति के प्रभारी गट शिक्षणाधिकारी मूलत: हिंगना पंचायत समिति में पोषण आहार अधीक्षक हैं। शालेय पोषण आहार की गुणवत्ता जांच की धमकियां देने से शिक्षक पहले ही डरे हुए हैं। प्रशिक्षण में घटिया भोजन परोसने के बाद भी कोई मुंह खोलने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है। इस बारे में प्रभार गट शिक्षणाधिकारी प्रमोद नाट की प्रतिक्रिया जानने के लिए फोन करने पर प्रतिसाद नहीं मिला।
गोलीकांड : तीन आरटीओ अधिकारियों को दोबारा नोटिस : परिवहन निरीक्षक संकेत गायकवाड़ पर गोली दागकर जान लेने की कोशिश करने के इस मामले में क्राइम ब्रांच पुलिस ने मंगलवार को तीन आरटीओ अधिकारियों को दोबारा नोटिस जारी किया, जिन्हें नोटिस दिया गया उनमें संकेत, गीता शेजवल आैर कोमल गायकवाड़ का समावेश है। सोमवार को आरटीओ वीरसेन ढवले से क्राइम ब्रांच पुलिस ने पूछताछ कर उनका बयान दर्ज किया। ढवले से करीब 8 घंटे पूछताछ की गई।