फ्रॉड: झांसे में आकर एप डाउनलोड करना पड़ा महंगा

साइबर अपराधी ने की 43.83 लाख की ठगी

Bhaskar Hindi
Update: 2023-10-12 07:24 GMT

डिजिटल डेस्क, नागपुर। जूनी कामठी थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति से 43 लाख 83 हजार रुपए की धोखाधड़ी किए जाने का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने पीड़ित जितेंद्र पाटील की शिकायत पर मामला दर्ज किया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार न्यू खलासी लाइन कामठी निवासी जितेंद्र पाटील के साथ आनलाइन ठगी की गई। पाटील ने पुलिस को बताया कि उनके मोबाइल पर मैसेज आया। इसके बाद साइबर अपराधी ने उनके मोबाइल पर आए एक एप भेजकर उसे डाउनलोड करने की सलाह दी।

एप डाउनलोड करने के बाद टास्क देने की बात साइबर अपराधी ने की। इसके बाद उन्होंने उस टास्क कंपनी से ऑनलाइन आर्थिक व्यवहार किया। जितेंद्र ने पहले उस कंपनी का एप डाउनलोड करने के बाद 10 हजार रुपए का आर्थिक ऑनलाइन व्यवहार किया तो इसके बदले में उन्हें 1500 रुपए ब्याज के तौर पर मिला। इससे वे झांसे में आकर कंपनी में करीब 43 लाख 83 हजार रुपए निवेश कर दिया। यह रकम निवेश करने के बाद उन्हें कोई लाभ या ब्याज नहीं मिला जब उन्होंने अपनी रकम वापस मांगी तब उन्हें समझ में आ गया कि उनके साथ ठगी की गई है। जितेंद्र पाटील ने घटना के बारे में जूनी कामठी थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।

Tags:    

Similar News