विवादित सम्पत्ति का मामला: दस लाख की फिरौती न देने पर जान से मारने की धमकी
कुख्यात अपराधी के खिलाफ प्रकरण दर्ज
डिजिटल डेस्क, नागपुर। विवादित संपत्ति को लेकर धमकाया गया है। घटित प्रकरण से दुकान खाली करने के बदले में दस लाख रुपए की फिरौती मांगे जाने का मामला उजागर हुआ है। लकड़गंज थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है। फरार आरोपी की सरगर्मी से तलाश जारी है।
रामसुमेर नगर निवासी आकाश साजन सफेलकर (34) का टेलीफोन एक्सचेंज चौक के पास तुलसी अपार्टमेंट स्थित शॉप नंबर 14 में किराए से दफ्तर है, जबकि उस शाॅप के मालिक रविंद्र सिंह मल्होत्रा व उसकी पत्नी हैं। घटित प्रकरण से किरएदार व शॉप मालिक के बीच विवाद जारी है। उनका यह विवाद फिलहाल कोर्ट में विचाराधीन है। मंगलवार की शाम को चाकू लेकर कुख्यात बदमाश सन्नी समुद्रे (38) कांजी हाउस चौक निवासी आकाश के दफ्तर में आ धमका। चाकू की नोक पर आकाश को धमकाते हुए उसने कहा कि उसे आकाश का दफ्तर वहां से हटाने के लिए रुपए मिले हैं, जससे जान से मारने की धमकी देकर उसने आकाश से दस लाख रुपए की फिरौती की मांग की। इससे मामला थाने पहुंचा। प्रकरण दर्ज किया गया है। घटना के बाद से आरोपी फरार है। उसे सरगर्मी से तलाश किया जा रहा है।