हादसा: प्लेटफार्म पर बैटरी कार ने यात्री को मारी टक्कर
एक युवक बुरी तरह से जख्मी, वृद्ध यात्री को भी मामूली चोट
डिजिटल डेस्क, नागपुर। नागपुर रेलवे स्टेशन के प्रवेश द्वार पर एक बैटरी कार ने पोर्च में खड़े दो यात्री को टक्कर मार दी। एक वृद्ध यात्री मामूली, जबकि एक युवक बुरी तरह से जख्मी हुआ है। उसे अस्पताल भेजा गया। कुछ दिन पहले एक बैटरी कार पटरी पर गिर गई थी। बार-बार होने वाले इन हादसों से बैटरी कार यात्रियों के लिए सुविधाजनक होने के बजाय घातक साबित हो रही है।
चालकों पर उठ रहे सवाल : अकोला निवासी ख्वाजा रशिदउद्दीन अतिफ (22) नागपुर में बहन के यहां आया था। सुबह बहन व जीजा के साथ वह प्रेरणा एक्सप्रेस से अकोला एक शादी में शरीक होने जा रहा था। पोर्च में गाड़ी की पोजिशन देखने के लिए जब वह खड़ा था, इसी वक्त एक बैटरी कारण रिवर्स लेते वक्त उससे टकरा गई। उसके पैर में व कमर में गंभीर चोटें आईं। वह खड़ा भी नहीं हो पा रहा था। वहां मौजूद कुलियों में मज्जिद भाई, सोनू गायकवाड आदि ने दौड़कर उसे उठाया व यहां के प्राथमिक उपचार केन्द्र में लाया। घटना में एक वृद्ध यात्री भी मामूली घायल हुआ है। बैटरी कार द्वारा हो रहे लगातार दुर्घटना के कारण अब सवाल उठ रहे हैं कि इन्हें चलाने वाले प्रशिक्षित हैं भी या नहीं। भीड़ के दौरान बैटरी कार को चलने देना कितना सुरक्षित है, यह भी सवाल सामने आ रहा है।