नागपुर: जिले के बड़े बांधों में 97 फीसदी जलसंचय, मध्यम श्रेणी के भी 8 बांध लबालब
- मध्यम श्रेणी के भी 8 बांध भी पूरी तरह से लबालब
- मध्यम श्रेणी के भी 8 बांध लबालब
- जिले के दो समेत तीन बड़े बांध लबालब
डिजिटल डेस्क, नागपुर। पिछले कुछ दिनों से जिले में लगातार बरसात से बांधों का जलस्तर उफान पर आ गया है। जिले के दो सबसे बड़े बांध कामठी खैरी और रामटेक खिंडसी में शत प्रतिशत जलसंचय हो गया है। दोनों बांधों के 8 बड़े खोलकर जलविसर्ग किया जा रहा है। वहीं अन्य बड़े बांधों में भी जलस्तर सामान्य से अधिक हो गया है। जिले के पांच बड़े बांधों की कुल संचय क्षमता 1449.93 दशलघमी है, भारी बरसात के चलते 1400. 76 दशलघमी का संचय हो गया है। बड़े बांध में तोतलाडोह में 98.84 फीसदी संचय होने के चलते 2 गेट खोला गया है। इन दोनों गेट से 63.36 क्यूमेक्स जलविसर्ग हो रहा है। नांद बांध में 94.73 दशलघमी और वड़गांव में 91.96 दशलघमी जलसंचय होने पर वड़गांव के 2 गेट खोलकर 47.52 क्यूमेक्स जलविसर्ग किया जा रहा है। जिले के मध्यम स्तर के 12 में से 8 बांध भी पूरी तरह से लबालब हो गए है। ऐसे में अब साल भर के लिए पर्याप्त जलसंचय रहने की उम्मीद है।
जिले में पिछले कुछ दिनों से बरसात के चलते बांधों में खासा जलसंचय बन गया है। बड़े 5 बांधों की कुल संचय क्षमता का 97.91 फीसदी जलसंग्रहण हो गया है। वहीं दूसरी ओर जिले के मध्यम स्तर के 8 बांध शत प्रतिशत लबालब हो गए है, इनमें चंद्रभागा, मोरधाम, कान्होलीबारा, पांढराबोड़ी, मकरधोकड़ा, उमरी, जाम और सायकी शामिल है। इन बांधों से भी जलविसर्ग आरंभ कर दिया गया है, जबकि उमरी, वेणा, जाम में भी 85 फीसदी से अधिक जलसंचय हो गया है। इसके साथ ही संभाग के भी मध्यम स्तर के 31 बांधों में सामान्य से अधिक जलसंचय होने के चलते 38 गेट को खोलकर 3471.0 क्यूमेक्स जलविसर्ग आरंभ किया गया है। संभाग में भंडारा के 5 में से 4, गोंदिया के 9 में से 7, वर्धा के 8 में से 6 और चंद्रपुर के 8 में से मध्यम श्रेणी बांध शत प्रतिशत भर चुके है।
जिले के दो समेत तीन बड़े बांध लबालब
जिले के दो बड़े बांध में नांद और वड़गांव के साथ ही गोंदिया के इटियाडोह बैरेज शत प्रतिशत भर चुके है। 6 जिले के बड़े बांधों की कुल संचय क्षमता 3648.20 दशलघमी में अब तक जलसंचय होने से 3048.26 दशलघमी हो गया है। पिछले पांच सालों में जिले के पांच समेत संभाग के 17 बांधों में 2597.20 दशलघमी जलसंचय होता रहा है, लेकिन इस मर्तबा इस संचय में खासा इजाफा हो चुका है।