नागपुर: यूनिवर्सिटी प्लेसमेंट ड्राइव में 93 विद्यार्थियों का चयन, 2500 को मिला रोजगार

  • इंटरव्यू के लिए 892 छात्र पंजीकृत
  • 2500 विद्यार्थियों को मिला रोजगार

Bhaskar Hindi
Update: 2024-06-07 11:36 GMT

डिजिटल डेस्क, नागपुर. राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय के रोजगार एवं प्रशिक्षण विभाग की ओर से गुरुवार को महाराजबाग स्थित दीक्षांत सभागृह में प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। इसमें 93 छात्राें का चयन किया गया है। विवि के कुलगुरु डॉ. सुभाष चौधरी के मार्गदर्शन में राेजगार एवं प्रशिक्षण विभाग की ओर से यह रोजगार मेला आयोजित किया गया। इस दौरान प्र-कुलगुरु डॉ. संजय दुधे, विवि के राेजगार एवं प्रशिक्षण अधिकारी डॉ. भूषण महाजन, हेक्सावेअर कंपनी के एचआर मैनेजर सुरुची डंभारे, इला हायरिंग संचालक अंकित हिवरे उपस्थित थे।

2500 विद्यार्थियों को मिला रोजगार

राेजगार मेले के छात्रों को मार्गदर्शन करते हुए डॉ. संजय दुधे ने कहा कि कड़ी मेहनत और इच्छा शक्ति के बल पर जीवन में कुछ लक्ष्य हासिल किए जा सकते हैं। डॉ. दुधे ने बताया कि विद्यार्थियों को रोजगार दिलाने के लिए डेढ़ साल पहले विवि में रोजगार एवं प्रशिक्षण विभाग शुरू किया गया था। उन्होंने कहा कि इस अवधि में 2500 से अधिक विद्यार्थियों को इस विभाग के माध्यम से रोजगार मिला है। पहले प्लेसमेंट विभाग प्रोफेशनल कॉलेजों में ही होता था। बीए, बीकॉम, बीएससी जैसे पारंपरिक पाठ्यक्रमों के छात्रों को प्लेसमेंट ड्राइव के माध्यम से रोजगार के अवसर नहीं मिल रहे थे। पारंपरिक पाठ्यक्रमों के छात्र भी मेधावी हैं और उन्हें रोजगार मिलना चाहिए। इस उद्देश्य के लिए विश्वविद्यालय ने रोजगार और प्रशिक्षण विभाग शुरू किया। चूंकि विश्वविद्यालय के प्लेसमेंट ड्राइव में प्रतिष्ठित कंपनियों के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर की कंपनियां भी भाग ले रही हैं, यह खुशी की बात है।

इंटरव्यू के लिए 892 छात्र पंजीकृत

हेक्सावेयर कंपनी की ओर से कस्टमर सपोर्ट एग्जीक्यूटिव पद के लिए ये इंटरव्यू आयोजित किए गए थे। इंटरव्यू के लिए कुल 892 छात्र पंजीकृत थे। इनमें से 264 विद्यार्थी उपस्थित थे। इंटरव्यू के बाद कुल 93 छात्रों का चयन किया गया। हिंदी के लिए 34, इंटरनेशनल के लिए 8, डोमेस्टिक (चैट) के लिए 18 और डोमेस्टिक (वाइस) के लिए 33 को चुना गया। चयनित छात्रों को इंटरनेशनल (वाइस) पद के लिए 3.1 लाख रुपए, डोमेस्टिक (सीएचएटी) के लिए 1.92 लाख रुपए और डोमेस्टिक (वाइस) पद के लिए 1.8 लाख रुपए प्रति वर्ष मिलेंगे।

Tags:    

Similar News