नागपुर: सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी फैलाने के 93 मामले दर्ज, उपद्रव शोध पथक की कारवाई

  • 4 मामले में 25,000 रुपए दंड
  • 5,000 रुपए का दंड किया गया

Bhaskar Hindi
Update: 2024-03-17 13:09 GMT

डिजिटल डेस्क, नागपुर. महानगरपालिका के उपद्रव शोध पथक ने सार्वजनिक स्थान पर कचरा डालने और पाबंद कैरीबैग इस्तेमाल करने को लेकर शुक्रवार को 93 मामले दर्ज कर 49 हजार 500 रुपए जुर्माना वसूल किया।शहर को स्वच्छ रखने को लेकर हाथगाड़ी, स्टॉल्स, पानठेले, फेरीवाले से 32 मामले में 12,800 रुपए, रास्तों फुटपाथ, खुली जगह पर कचरा डालने के 4 मामले में 400 रुपए, दुकानदाराें को रास्ते, फुटपाथ पर कचरा डालने के 2 मामले में 800 रुपए का दंड किया गया।

इसके अलावा लॉजिग बोर्डिंग और हाेटल की ओर से गंदगी फैलाने के 2 मामले में 4,000 रुपए और रास्ते पर कमान, स्टेज और मंडप लगाने को लेकर 5 मामले में 9500 रुपए समेत मामलों में दंड वसूल किया गया। सभी कार्रवाई उपद्रव शोध पथक प्रमुख वीरसेन तांबे के नेतृत्व में की गई।

4 मामले में 25,000 रुपए दंड

उपद्रव शोध पथक ने प्रतिबंधक प्लास्टिक कैरीबैग इस्तेमाल समेत अन्य 4 मामले में 25 हजार रुपए दंड वसूल किया। इस दौरान गांधीबाग जोन अंतर्गत हंसापुरी इलाके में सलीम बेकरी के संचालक असलम भाई को प्लास्टिक कैरीबैग इस्तेमाल करने को लेकर 5,000 रुपए का दंड किया गया।

इसके अलावा लक्ष्मीनगर जोन अंतर्गत आरटीपीएस कालोनी के मिलिंद कुलकर्णी 5,000 रुपए और हनुमान नगर जोन के रेशमबाग चौक में विश्वनाथ एन्क्लेव के अमन पुष्पलवार को रास्ते पर निर्माणकार्य सामग्री डालने को लेकर 10,000 रुपए का दंड किया गया।

वहीं दूसरी ओर धरमपेठ जोन अंतर्गत माउंट रोड, सदर के बुलकार्ट रेस्टाेरेंट के संचालक सोहन सिंह को हाटेल का कचरा सड़क पर डालने को लेकर 5,000 रुपए समेत कुल 4 मामलों में 25,000 रुपए का दंड किया गया।




Tags:    

Similar News