कार्रवाई: सार्वजनिक स्थान पर गंदगी करने पर 81 मामले दर्ज
मनपा ने जुर्माना भी वसूला
डिजिटल डेस्क, नागपुर। मनपा के उपद्रव शोध पथक ने सार्वजनिक स्थान पर गंदगी करने, कचरा डालने और प्लास्टिक का इस्तेमाल पर गुरुवार को 81 मामले दर्ज किए और 55,200 रुपए दंड वसूल किया। इस दौरान रास्ते, फुटपाथ पर कचरा डालने पर हाथगाड़ी, स्टॉल्स, पानठेले, फेरीवालों से 26 मामलों में 10,400 रुपए, फुटपाथ, खुली जगह पर कचरा डालने के 2 मामले, दुकानदारों द्वारा रास्ते पर गंदगी करने फैलाने के 3 मामलों में 1200 रुपए, मॉल, उपहारगृह, लॉजिंग-बोर्डिंग, होर्डिंग, सिनेमाहॉल, मंगल कार्यालय, कैटरर्स सर्विस प्रोवाइडर को रास्ते, फुटपाथ पर कचरा डालने को लेकर 2 मामलों में 4000 रुपए दंड वसूल किया गया। इसके अलावा रास्ते पर मंडप, कमान, स्टेज बनाने के 8 मामलों में 16,000 और बायोमेडिकल वेस्ट सामान्य कचरे में मिलाने के 1 मामले में 10,000 रुपए सहित कुल 52,200 रुपए का दंड वसूल किया गया।