यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा: 41 केंद्रों पर 8 हजार छात्र शामिल, मुख्य परीक्षा 20 सितंबर से होगी शुरू
- मुख्य परीक्षा 20 सितंबर से होगी शुरू
- देरी के कारण कुछ छात्र परीक्षा से चूके
डिजिटल डेस्क, नागपुर. संघ लोक सेवा आयोग द्वारा यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा रविवार को आयोजित की गई। निवासी उप जिलाधिकारी अनुप खांडे ने बताया कि, नागपुर शहर में 41 केंद्र पर परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई। इस परीक्षा के लिए नागपुर से 14 हजार 364 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। इसमें 74 दिव्यांग उम्मीदवार शामिल थे। नागपुर में सुबह के सत्र में 8336 विद्यार्थियों ने पहला पेपर दिया। जबकि 6028 अनुपस्थित रहे। दूसरा पेपर दोपहर 2.30 बजे से शाम 4 बजे तक था। दूसरे पेपर में 8297 विद्यार्थी शामिल हुए। वही 6067 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे।
मुख्य परीक्षा 20 सितंबर से होगी शुरू
परीक्षा दो चरणों में आयोजित की गई थी। सामान्य अध्ययन का पहला पेपर सुबह 9.30 बजे और दूसरा पेपर सीसैट 2.30 बजे शुरू हुआ। परीक्षा में कई प्रश्न राज्य पीसीएसएस परीक्षा के समान थे। चूंकि सशस्त्र बलों और पर्यावरण पर प्रश्न पूछे गए थे, इसलिए छात्रों को प्रश्नों को हल करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। जबकि शासन, अर्थशास्त्र, भूगोल पर प्रश्न थोड़े आसान थे, पर्यावरण और पारिस्थितिकी पर प्रश्न हमेशा की तरह कठिन हैं। अधिकांश प्रश्न करेंट अफेयर्स पर आधारित थे। कुछ विद्यार्थियों ने कहा कि एलिमिनेशन पद्धति से सवाल हल करने पर जोर दिया। यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। यूपीएससी की मुख्य परीक्षा 20 सितंबर से शुरू होने वाली है।
देरी के कारण कुछ छात्र परीक्षा से चूके
अजनी केंद्रीय विद्यालय परीक्षा केंद्र पर कुछ मिनट देरी से आने वाले छात्रों को केंद्र में प्रवेश नहीं दिया गया और उन्हें परीक्षा से चूकना पड़ा। इसके चलते कई छात्रों ने परीक्षा केंद्र को लेकर नाराजगी जाहिर की। गेट पर मौजूद स्टाफ से छात्रों ने कई बार गेट खोलने का आग्रह किया लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं था। जब कुछ छात्रों ने हंगामा शुरू कर दिया तो पुलिस बल बुलाया गया।