युवकों की सतर्कता से छुड़ाए गए 64 मवेशी

  • मवेशियों को रस्सी से बांधकर ले जा रहे थे
  • छुड़ाए गए 64 मवेशी
  • युवकों की सतर्कता

Bhaskar Hindi
Update: 2023-06-04 12:01 GMT

डिजिटल डेस्क, मोवाड़. शनिवार को दोपहर करीब 2 बजे के आसपास मोवाड़ निवासी विशाल चरपे, दिलीप बनाईत, मंगेश कवढती तीनों युवक खैरगांव बस स्टाॅप पर खड़े थे। तभी येरला से खैरगांव मार्ग पर चार लोग मवेशियों को रस्सी से बांधकर ले जा रहे थेमवेशियों को रस्सी से बांधकर ले जा रहे थे। रोक कर पूछताछ करने पर महेंद्र रामाभानजी गजभिये (30) नरखेड़, शाहरूख यासमिन सैयद उमर (30) अमनेर, तहसील वरुड़, अमरावती दोनों के पास कुल 30 तथा कैलास बाबूराव बेले, (30) हिवरखेड़ा, बढ़ीराम श्रीराम शिंदे, (52) उदापुर निवासी के पास 34 ऐसे कुल 64 मवेशी पाए गए। मवेशियों के बारे में पूछताछ करने पर कोई भी समाधानकारक जवाब नहीं दे रहा था। जिसके बाद मोवाड़ पुलिस को सूचना देकर कार्रवाई की मांग की गई। उसी तरह चेतन सुरेश ठोबरे (32) और दिलीप बनाईत, मंगेश कवढ़ती सभी मोवाड़ बस स्टाॅप पर सुबह 11 बजे खड़े थे। तभी मोवाड़ की तरफ से गाड़ी क्रमांक एमएच-40, बीजी-0719 में 4 जानवर निर्दयतापूर्वक बंधे दिखाई दिए। गाड़ी को रोका गया। चालक भागवत पंजाबराव केनडे (40) हिवरखेड़ा, मोर्शी ने बैल व्यापारी से खरीदने की जानकारी दी और जानवरों को अमरावती ले जा रहा था। सभी लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। आगे की जांच नरखेड़ के थानेदार कृष्णा तिवारी के मार्गदर्शन में हेड कांस्टेबल साहेबराव मसराम कर रहे हैं।

Tags:    

Similar News