शिक्षा: बार्टी और नागपुर विद्यापीठ में अनुबंध
50 एमपीएससी और 150 छात्राें को बैंकिंग पढ़ाया जाएगा
डिजिटल डेस्क, नागपुर। सामाजिक न्याय और विशेष सहायता विभाग के डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर अनुसंधान प्रशिक्षण संस्थान (बार्टी) द्वारा राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विद्यापीठ के अनुसूचित जाति प्रवर्ग के 50 छात्रों को यूपीएससी और एमपीएससी का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसी प्रकार 150 छात्रों को बैंकिंग का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। नागपुर विद्यापीठ और बार्टी के बीच यह अनुबंध हुआ है।
कुल विद्यार्थियों में 30% छात्राएं, 4% दिव्यांग विद्यार्थी : नागपुर विद्यापीठ के छात्रों को प्रशासनिक और बैंकिंग सेवा में जाने का मौका मिले इसके लिए नागपुर विद्यापीठ और बार्टी के बीच 14 सितंबर 2023 को यूपीएससी, एमपीएससी और बैंकिंग प्रशिक्षण को लेकर अनुबंध हुआ है। अनुबंध के अनुसार प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले छात्रों की कुल संख्या में 30 प्रतिशत जगह छात्राओं और 4 प्रतिशत जगह दिव्यांगों के लिए आरक्षित रहेगी। नागपुर से पहले पुणे विद्यापीठ से भी बार्टी ने ऐसा ही अनुबंध किया है। इसके अनुसार 50 विद्यार्थियों को यूपीएससी, एमपीएससी का 12 माह का गैर आवासीय प्रशिक्षण मिलेगा। इसके लिए विद्यापीठ को हर साल 63 लाख रुपए मिलेंगे, जबकि 150 छात्रों को 6 माह के बैंकिंग प्रशिक्षण के लिए 71 लाख रुपए दिए जाएंगे। बार्टी के दोनों ट्रेनिंग प्रोग्राम के लिए विद्यापीठ को कुल 1 करोड़ 34 लाख रुपए दिए जाएंगे।