शिकंजा: डाॅक्टर के घर चाेरी मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार, 3 लाख रुपए का माल भी जब्त

  • तीसरे मंजिल स्थित घर को निशाना बनाया था
  • 4 आरोपियों को नया कामठी पुलिस गिरफ्तार किया

Bhaskar Hindi
Update: 2024-06-12 10:13 GMT

डिजिटल डेस्क, कामठी/कन्हान. नया कामठी पुलिस स्टेशन अंतर्गत मरारटोली येरखेड़ा निवासी डाॅ. तमीम फाजील मुख्तार अहमद के तीसरे मंजिल स्थित घर को निशाना बनाने वाले 4 आरोपियों को नया कामठी पुलिस गिरफ्तार किया। वहीं आरोपियों से 3 लाख रुपए का माल भी जब्त किया गया। जानकारी के अनुसार डा. अहमद अपने परिवार के साथ 25 मई को पिकनिक मनाने गया था। इस बीच 30 मई के दरम्यान आरोपी खालील अहमद कदीर अहमद (53), अंकित प्रकाश शेवंते (32) दोनों वारिसपुरा कामठी, कलीम खान इब्राहिम खान (34) मोमीनपुरा नागपुर, आकाश उर्फ आतून राजकुमार मिश्रा (30) कॉटन मार्केट, नागपुर निवासी तथा घटना को अंजाम देने वाला मास्टर माइंड मुख्य आरोपी मोहम्मद अकरम उर्फ दादा जमील अख्तर अंसारी ने बिल्डिंग के पिछले हिस्से से तीसरी मंजिल स्थित डाॅक्टर के घर के प्रवेश कर बेडरूम में रखी अलमारी से नगद 12 लाख 44 हजार रुपए चुराकर फरार हो गए थे।

घटना को अंजाम देते समय आरोपी सीसीटीवी में कैद हो गए। फरार होते हुए आरोपियों को अस्पताल के एक कर्मचारी ने भी देखा था। फरियादी डाॅ. अहमद की रिपोर्ट के आधार पर नया थाना में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा भादंवि की धारा 457, 380, 34 के तहत मामला दर्ज किया था। जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज व गुप्त जानकारी के आधार पर घटना को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से नगद 1 लाख 98 हजार रुपए, 4 मोबाइल व दो मोटरसाइकिल एमएच-40, बीएक्स-3358 व एमएच-40, बीजेड-3240 ऐसे कुल 3 लाख रुपए का माल जब्त किया गया।

बताया जा रहा है कि, मामले का मास्टर माइंड आरोपी मो. अकरम उर्फ दादा जमील अख्तर अंसारी अभी भी फरार है। कार्रवाई पुलिस उपायुक्त निकेतन कदम, सहायक पुलिस उपायुक्त विशाल क्षीरसागर, पुलिस निरीक्षक प्रमोद पोरे के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक सचिन यादव, देवगड़े, खरबाण, विशाल, आशीष भरकुडे, श्याम गोरले, राहुल वाघमारे, मोहम्मद नसीम, हेमचंद फोकमारे आदि ने की। आगे की जांच सचिन यादव कर रहे हैं।

Tags:    

Similar News