सीधा मुकाबला: नागपुर के रण में 26, रामटेक में 28 उम्मीदवार, रामटेक से 7 ने मैदान छोड़ा
- रामटेक में 28 उम्मीदवार
- रामटेक से 7 ने मैदान छोड़ा
- नागपुर के रण में 26 उम्मीदवार
डिजिटल डेस्क, नागपुर. नाम वापसी के बाद अब नागपुर व रामटेक लोक सभा चुनाव की स्थिति साफ हो गई है। नागपुर से किसी उम्मीदवार ने नाम वापस नहीं लिया, वहीं रामटेक से 7 उम्मीदवारों ने नाम वापस लिए। रण में 26 और रामटेक में 28 उम्मीदवार लोक सभा का चुनाव लड़ेंगे। नागपुर में भाजपा व कांग्रेस के बीच और रामटेक में कांग्रेस व शिव सेना (शिंदे) के बीच सीधा मुकाबला होने के आसार हैं। नागपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में छंटनी (स्क्रूटनी) के बाद 26 उम्मीदवारों के नामांकन वैध पाए गए। छंटनी में 27 उम्मीदवारों के नामांकन अवैध पाए गए थे। वैध नामांकनों में राष्ट्रीय व राज्य स्तर के मान्यता प्राप्त पार्टी के 3 उम्मीदवार, पंजीकृत राजनीतिक पार्टी के 13 व निर्दलीय 10 ऐसे कुल 26 उम्मीदवार शामिल हैं। मतदान 19 अप्रैल को होगा।
ये हैं नागपुर से उम्मीदवार
नितीन गडकरी (भारतीय जनता पार्टी), योगीराज उर्फ योगेश पतिराम लांजेवार (बहुजन समाज पार्टी), विकास ठाकरे (इंडियन नेशनल कांग्रेस), किवीनसुका सूर्यवंशी (देश जनहित पार्टी), गरुदाद्री आनंद कुमार (अखिल भारतीय परिवार पार्टी), गुणवंत सोमकुंवर ( भारतीय जवान किसान पार्टी), टेकराज बेलखोडे (बहुजन मुक्ति पार्टी), दीपक मस्के (बहुजन महा पार्टी), नारायण चौधरी (सोशलिस्ट युनिटी सेंटर ऑफ इंडिया कम्युनिस्ट), फहीम शमीम खान ( माइनॉरिटिज डेमोक्रेटिक पार्टी), विजय मानकर (आंबेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया), विशेष फुटाणे ( बहुजन रिपब्लिकन सोशलिस्ट पार्टी), श्रीधर सालवे (भीम सेना), सुनील वानखेडे ( राष्ट्र समर्पण पार्टी), सुरज मिश्रा ( कुणबी बहुजन स्वराज्य पार्टी), एड. संतोष लांजेवार (ऑल इंडिया फॅारवर्ड ब्लॅाक), आदर्श ठाकुर (निर्दलीय), एड. उल्हास दुपारे (निर्दलीय), धानु वलथरे (निर्दलीय), प्रफुल भांगे (निर्दलीय), बबिता अवस्थी (निर्दलीय), विनायक अवचट (निर्दलीय), सचिन वाघाडे (निर्दलीय), साहिल तुरकर (निर्दलीय), सुशील पाटील (निर्दलीय), संतोष चव्हाण (निर्दलीय) शामिल हैं।
ये हटे मैदान से
रामटेक लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र से नाम वापस लेनेवालों में निर्दलीय सुरेश साखरे, गौरव गायगवली, दर्शनी धवड़, नरेश बर्वे, प्रकाश कटारे, डा. विनोद रंगारी व संदीप गायकवाड शामिल है।
साखरे हटे, गजभिए कायम
रामटेक लोकसभा क्षेत्र में शिवसेना उद्धव गुट के सुरेख साखरे ने निर्दलीय के तौर पर नामांकन किया था। साखरे ने नामांकन वापस ले लिया, वहीं 2019 में कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ चुके किशोर गजभिए निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर कायम हैं।
रामटेक से प्रत्याशी
रामटेक से 7 उम्मीदवारों ने नाम वापस लेने के बाद मैदान में अब 28 उम्मीदवार बचे हैं, जो इस प्रकार हैं- राजू पारवे (शिवसेना), श्यामकुमार बर्वे (इंडियन नेशनल कांग्रेस), संदीप मेश्राम (बहुजन समाज पार्टी), आशीष सरोदे (भीमसेना), उमेश खडसे (राष्ट्र समर्पण पार्टी), मंजूषा गायकवाड़ (अखिल भारतीय परिवार पार्टी), गोवर्धन कुंभारे (वीरो के वीर इंडियन पार्टी), प्रमोद खोब्रागडे (आंबेडकरराइट पार्टी ऑफ इंडिया), एड. भीमराव शेंडे (बहुजन रिपब्लिकन सोशलिस्ट पार्टी), भोजराज सरोदे (जय विदर्भ पार्टी), रिद्धेश्वर बेले (रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए)), रोशनी गजभिए (गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ), शंकर चहांदे (वंचित बहुजन आघाडी), सिध्दार्थ पाटील (पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटीक), संजय बोरकर (महा -राष्ट्र विकास आघाडी ), संविधान लोखंडे (बळीराजा पार्टी ), अजय चव्हाण (निर्दलीय ), अरविंद तांडेकर (निर्दलीय), एड. उल्हास दुपारे (निर्दलीय), मा. कु. कार्तिक डोके (निर्दलीय), किशोर गजभिए (निर्दलीय), गोवर्धन सोमदेवे (निर्दलीय), प्रेमकुमार गजभारे (निर्दलीय), सुरेश लारोकर (निर्दलीय), विलास झोडापे (निर्दलीय), सुनिल सालवे (निर्दलीय), सुभाष लोखंडे (निर्दलीय), विलास खडसे (निर्दलीय) शामिल हैं।