नागपुर: लोकसभा क्षेत्र में 22 लाख 18 हजार 259 और रामटेक में 20 लाख 45 हजार 717 वोटर
- जिले में 75 फीसदी पोलिंग का लक्ष्य : डॉ. इटनकर
- सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होंगे
डिजिटल डेस्क, नागपुर. जिले में नागपुर व रामटेक ऐसे दो लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र हैं, जहां के 42 लाख 63 हजार 976 मतदाता इस बार वोट करेंगे। नागपुर जिले में 19 अप्रैल को पहले पेज में ही वोटिंग होगी। जिले में पोलिंग स्टेशन 4474 से बढ़कर 4510 (नागपुर 2105 और रामटेक 2405) हो गए हैं। नागपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 22 लाख 18 हजार 259 मतदाता हैं, जिसमें पुरुष मतदाता 11 लाख 10 हजार 840 और महिला मतदाता 11 लाख 7 हजार 197 और तृतीयपंथी 222 है। रामटेक लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 20 लाख 45 हजार 717 मतदाता हैं, जिसमें पुरुष मतदाता 10 लाख 43 हजार 266 व महिला मतदाता 10 लाख 2 हजार 396 मतदाता तथा तृतीयपंथी 55 हैं। जिले में कुल 42 लाख 63 हजार 717 मतदाता हैं। इसमें 277 तृतीय पंथी हैं। 6 जून तक चुनावी आचार संहिता लागू रहेगी।
20 मार्च को नोटिफिकेशन
27 मार्च तक नामांकन
28 मार्च को स्क्रूटनी होगी
30 मार्च को नामांकन वापसी
19 अप्रैल को मतदान
4 जून को मतगणना
रामटेक एससी के लिए आरक्षित
जिले में रामटेक लोक सभा क्षेत्र अनुसूचित जाति (एससी) के लिए आरक्षित है।
जिले में 85 प्लस के 59 हजार 209 वोटर
नागपुर जिले में (नागपुर व रामटेक लोक सभा) 85 व उससे ऊपर आयु के 59 हजार 209 वोटर हैं। 18 से 19 आयु वर्ग के 60 हजार 527 वोटर हैं। दिव्यांग मतदाताआें की संख्या 19 हजार 955 है।
जिले में 75 फीसदी पोलिंग का लक्ष्य : डॉ. इटनकर
जिलाधीश व जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. विपिन इटनकर ने बताया कि जिस तरह युवा वोटर बढ़ाने का मान नागपुर को मिला, ठीक उसी तरह ज्यादा वोटिंग कराने का भी हमारा प्रयास है। इस बार जिले में 75 फीसदी तक वोटिंग का लक्ष्य रखा गया है। वोटरों को प्रोस्ताहित करने के लिए विशेष मुहिम चलाई जाएगी। पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश से जिला प्रशासन संपर्क में है। छिंदवाड़ा, पांढुर्णा व सिवनी के अधिकारियों के साथ जिला प्रशासन की चुनाव के संबंध में बैठक भी हाे चुकी है। जगह-जगह लगे राजनीतिक पोस्टर-बैनर निकालने का काम किया जा रहा है।
घर बैठे कर सकते है वोटिंग
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. इटनकर ने बताया कि 85 व उससे अधिक आयु के वोटर, 40 फीसदी से अधिक दिव्यांग व आपात सेवा में लगे वोटर चाहें तो घर बैठे मतदान कर सकते हैं। यह अनिवार्य नहीं है। संबंधितों को फार्म 12 डी भरकर देना होगा, जिसके बाद पोलिंग पार्टी संबंधितों के घर जाकर वोट लेगी। एक बार घर पर नहीं मिलने पर पोलिंग पार्टी दूसरी बार घर पहुंचेगी। 18 अप्रैल तक ही वोट किए जा सकेंगे। बीएलआे घर जाकर संबंधितों को फार्म 12 डी देंगे।
जहां ड्यूटी उसी पोलिंग स्टेशन पर जमा करें पोस्टल बैलेट
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. इटनकर ने बताया कि अधिकारी-कर्मियों की ड्यूटी जिस पोलिंग स्टेशन पर लगी है, उसी पोलिंग स्टेशन पर पोस्टल बैलेट जमा करना होगा।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होंगे
पुलिस आयुक्त रवींद्र सिंगल व नागपुर ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक हर्ष पोद्दार ने बताया कि लोक सभा चुनाव को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। केंद्रीय बल की टुकड़ियां भी यहां पहुंचेंगी। गुंडों व अपराधियों पर कार्रवाई की जा रही है। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर पुख्ता कदम उठाए जा रहे हैं। प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जा रही है।
30 हजार वोटरों का हिसाब नहीं
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. इटनकर ने जिले में वोटरों की संख्या 42 लाख 63 हजार 976 होने की जानकारी दी। इस बारे में प्रेस नोट भी जारी किया। जनवरी 2024 में जिले में वोटरों की संख्या 42 लाख 33 हजार 605 थी। तीन महीने में 30 हजार से ज्यादा मतदाता बढ़ने का दावा किया गया, लेकिन विधान सभा स्तर पर कितने वोट बढ़े, इसका हिसाब जिला प्रशासन व जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के पास रात तक उपलब्ध नहीं हो सका। जिला प्रशासन ने विधानसभा स्तर पर जो आंकड़े दिए, उसकी टोटल 42 लाख 33 हजार 605 ही हुई। अब सवाल यह है कि कौन सही है।