Amrit Bharat Station Yojana: नागपुर विभाग के 15 रेलवे स्टेशन योजना में शामिल, PM मोदी ने किया शिलान्यास
- अलग-अलग राज्यों के 554 रेलवे स्टेशन के विकास कामों का उद्घाटन
- योजना में नागपुर विभाग के 15 रेलवे स्टेशन शामिल
डिजिटल डेस्क, नागपुर. अमृत भारत स्टेशन योजना अंतर्गत देश के अलग-अलग राज्यों के 554 रेलवे स्टेशन के विकास कामों का उद्घाटन 26 फरवरी को दोपहर 12.30 बजे वर्चुअल पद्धति से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों हुआ। पीएम मोदी ने योजना के तहत स्टेशनों के रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया। इस कार्यक्रम में पीएम वर्चुअली शामिल हुए जिसका आयोजन जोन वाइज देश के अलग-अलग हिस्सों में किया गया। इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के 33 स्टेशन शामिल हैं. जहां, कई काम होने हैं। इसमें विशेष यह कि मध्य रेलवे के नागपुर विभाग अंतर्गत 15 रेलवे स्टेशन योजना में शामिल हैं। इससे पहले डीआरएम अग्रवाल ने बताया था कि नागपुर रेलवे स्टेशन और अजनी स्टेशन के विकास कामों को तेजी से पूरा किया जाएगा। दिसंबर 2025 तक मुख्य रेलवे स्टेशन का और मई 2026 तक अजनी स्टेशन का काम पूरा होगा। इसके अलावा तीसरी और चौथी लाइन का काम भी तेजी से पूरा किया जा रहा है। मध्य रेलवे द्वारा शालेय विद्यार्थियों के लिए विविध स्थानों पर लिए जाने वाली स्पर्धाओं के विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा।
135.44 करोड़ खर्च
देश भर के 1500 आरओबी (रोड ओवर ब्रिज) और अंडर ब्रिज का उद्घाटन व कुछ लोकार्पण भी प्रधानमंत्री के हाथों हुए। मध्य रेलवे के 36 आरओबी और आरयूबी का इसमें समावेश है। इसके लिए 135.44 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। देश की लाइफलाइन के रूप में पहचान रखने वाले रेलवे नेटवर्क को और मजबूत कर यात्रियों को ज्यादा से ज्यादा सुविधा देने के उद्देश्य से रेलवे मंत्रालय ने एक व्यापक प्रारूप योजना तैयार किया है। इस तर्ज पर अमृत भारत स्टेशन योजना अगस्त 2023 से आकार लेने लगी है। अमृत भारत स्टेशन योजना अंतर्गत अलग-अलग राज्य के रेलवे स्टेशनों का कायापलट किया जा रहा है।
क्या होगा खास
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत अपडेट किए जा रहे स्टेशनों में लिफ्ट, एस्केलेटर, एग्जीक्यूटिव लाउंज, वेटिंग एरिया यानी स्टेशन की बेसिक सुविधाओं के साथ ही फूड कोर्ट, गेमिंग जोन, फ्री वाई-फाई की सुविधा को डेवलप किया जाएगा. इसके साथ ही स्टेशन के दोनों तरफ एंट्री-एग्जिट गेट, बेहतर लाइटिंग के साथ-साथ सुनिश्चित किया जाएगा की स्टेशन मेट्रो, बस स्टैंड जुड़े.