खेल: 12 से 15 फरवरी तक कैरम प्रतियोगिता में खेलेंगे 15 राज्यों केे 148 खिलाड़ी
- 12 से 15 फरवरी तक चलेगी अभा प्रतियोगिता
- सांस्कृतिक प्रतियोगिता में जलवा दिखाएंगे 200 प्रतिभागी
डिजिटल डेस्क, नागपुर। 20वीं बीएसएनएल अखिल भारतीय सांस्कृतिक एवं कैरम प्रतियोगिता में 15 राज्यों के 148 खिलाड़ी शामिल होंगे। अखिल भारतीय सांस्कृतिक एवं कैरम प्रतियोगिता की मेजवानी करने का मौका इस बार बीएसएनएल नागपुर को मिला है।
विधायक निवास परिसर में 15 फरवरी तक चलनेवाली इस प्रतियोगिता का उद्घाटन 12 फरवरी को सुबह 10 बजे बीएसएनएल के चीफ जनरल मैनेजर (महाराष्ट्र) रोहित शर्मा करेंगे।
12 से 15 फरवरी तक चलनेवाली कैरम व सांस्कृतिक प्रतियोगिता
बीएसएनएल नागपुर के प्रधान महाप्रबंधक यश पान्हेकर ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान बताया कि 12 से 15 फरवरी तक चलनेवाली कैरम व सांस्कृतिक प्रतियोगिता में देश भर से खिलाड़ी शामिल होंगे। कैरम प्रतियोगिता में 15 राज्यों के 148 खिलाड़ी व सांस्कृतिक प्रतियोगिता में 17 राज्यों के 200 खिलाड़ी भाग लेंगे। कैरम प्रतियोगिता में व्यक्तिगत तौर पर 6 महिला व 6 पुरुष भाग ले सकेंगे।
5 इवेंट होंगे : कल्चरल में एकल गायन, एकल वाद्य स्पर्धा, एकल नृत्य, समूह नृत्य व नाटक ऐसे 5 इवेंट होंगे। नागपुर से सुचित्रा भैसारे, उपासना सक्सेना, वर्षा चावला के अलावा नीतू भाकेयर, स्नेहा भोसले व विशाखा कस्बे शामिल होंगी, वहीं पुरुषों में नागपुर से शोएब अनीस, नीलेश नारायणे के अलावा आई. एम. शेख, सुरेश लिगाडे, आर. आर. टीपले व अरुण माने शामिल होंगे।
देश भर से खिलाड़ी शामिल होंगे, 12 बजे से रात 9 बजे तक चलेगी प्रतियोगिता
प्रतियोगिता हर दिन दोपहर 12 बजे से रात 9 बजे तक चलेगी। 12 फरवरी को प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में बीएसएनएल के चीफ जनरल मैनेजर (नेटवर्क) प्रशांत पाटील उपस्थित रहेंगे। पत्र परिषद में बीएसएनएल नागपुर के महाप्रबंधक एन. बी. नाकतोड़े, सचिव एन. पी. चरपे आदि उपस्थित थे।