छापामारी: कार्रवाई में 14 जुआरी रंगेहाथ गिरफ्तार, वाहन- मोबाइल सहित 1.68 लाख का माल जब्त

  • भरतवाड़ा के दुर्गा नगर में कार्रवाई
  • चौदह लोगों को जुआ खेलते हुए रंगेहाथ धर दबोचा

Bhaskar Hindi
Update: 2024-09-13 13:55 GMT

डिजिटल डेस्क, नागपुर. क्राइम ब्रांच के सामाजिक सुरक्षा विभाग की टीम ने दुर्गा नगर में छापा मारकर चौदह लोगों को जुआ खेलते हुए रंगेहाथ धर दबोचा। कार्रवाई से कुछ समय के लिए अफरा-तफरी और तनाव का माहौल बना रहा। कलमना थाने में आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर नकदी, ताश पत्ते, वाहन और मोबाइल जब्त िकए गए।

पकड़े गए आरोपी

गिरफ्तार आरोपी जुआरियों में रमेश जयराम वरखेड़े (35), रोहन अमरनाथ शाहू (40), राजेश आसाराम बोडिले (45), नितीन छबिलाल देवगड़े (26), सन्नी नरेंद्र चंदे (30), सुनील नागोजी सोनटक्के (34), समीर नागोराव सोनटक्के (28), सभी दुर्गा नगर, भरतवाड़ा, सचिन बडीराम सिंगाडे (46), ओम नगर, दीपक बनवादास खिडनारे (34), विष्णु बनवादास खिडनारे (47), मंगेश गौतम ढोले (34), तीनों नवकन्या नगर कलमना, पूरन तोरनसिंह नैताम (36), भवानी नगर, पारड़ी, अक्षय कैलास चकोले (28), भरवाड़ा और दिनेश विनोद दिग्रसे (28), भोलेश्वर नगर निवासी है।

सामाजिक सुरक्षा विभाग को गुप्त जानकारी मिली कि, कलमना क्षेत्र के भरतवाड़ा के दुर्गा नगर में जुआ अड्डा चल रहा है। कुछ लोग ताश पत्ते पर हार-जीत की बाजी लगा रहे हैं। इसे गंभीरता से लेकर पुलिस ने परिसर को घेर लिया और छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया और उक्त लोगों को जुआ खेलते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया।

अफरा-तफरी का माहौल बना रहा

कार्रवाई से कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। कलमना थाने में प्रकरण दर्ज कर आरोपी जुआरियों को गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से नकद 21,740 रुपए, दो दोपहिया वाहन, पांच मोबाइल, ताश पत्ते आदि सहित कुल 1.68 लाख रुपए का माल जब्त किया गया। क्राइम ब्रांच के मुखिया राहुल माकनीकर, सहायक उपायुक्त डॉ.अभिजीत पाटील के मार्गदर्शन में निरीक्षक कविता इसारकर और उनकी टीम ने कार्रवाई की।

Tags:    

Similar News