पार्टी को दोबारा खड़ी करने के लिए कार्यकर्ता करें मेहनत- शरद पवार

  • भाजपा से कोई समझौता नहीं होगा
  • पार्टी को दोबारा खड़ी करने के लिए कार्यकर्ता करें मेहनत

Bhaskar Hindi
Update: 2023-08-09 12:02 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई, सोमदत्त शर्मा. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) में हुई टूट के बाद अब पार्टी प्रमुख शरद पवार ने कमान संभाल ली है। सोमवार देर रात दिल्ली में अपने निवास पर पवार ने पार्टी के कार्यकर्ताओं को स्पष्ट संदेश दिया है। राज्य के कई जिलों के कार्यकर्ताओं से हुई मुलाकात के बाद पवार ने उन्हें पार्टी को दोबारा से खड़ा करने के लिए जी जान से मेहनत में जुट जाने के लिए कहा है। इस बैठक में पवार ने कहा कि जमीनी स्तर पर काम करते वक्त कार्यकर्ता मेहनत के साथ पार्टी हित में कार्य करें। उन्होंने कहा कि राकांपा किसी भी कीमत पर भाजपा से समझौता नहीं करेगी।

राकांपा पर मेरे अलावा किसी और का कब्जा नहीं हो सकता- शरद पवार

बैठक में मौजूद रहे राकांपा के एक वरिष्ठ नेता ने "दैनिक भास्कर" को बताया कि शरद पवार ने कार्यकर्ताओं को पार्टी के विस्तार में जुट जाने के लिए कहा है। राज्य के कई जिलों के नेताओं की बैठक को संबोधित करते हुए पवार ने कहा कि कुछ लोग (अजित गुट) यह अफवाह फैलाने में जुटे हुए हैं कि राकांपा पर उनका कब्जा हो गया है। उन्होंने कहा कि पार्टी की कमान अभी भी मेरे हाथ में है। इसके आलावा चुनाव आयोग में भी मेरे हस्ताक्षर ही हैं, जिससे यह साबित होता है कि राकांपा पर मेरे अलावा किसी और का कब्जा नहीं हो सकता।

राकांपा का नहीं है कोई गुट - पवार

पवार ने इस बैठक में कहा कि हमने चुनाव आयोग में जवाब दाखिल किया है कि राकांपा में कोई गुट नहीं है। अजित गुट ने पार्टी और चुनाव चिन्ह पर जो दावा किया है वह पूरी तरह से दुर्भाग्यपूर्ण है। पवार ने कार्यकर्ताओं से कहा कि अगले साल लोकसभा चुनाव होने वाले हैं, लिहाजा उसके लिए पार्टी के कार्यकर्ताओं को अभी से कार्य में जुटना होगा। पवार ने कहा कि किसी भी कीमत पर भाजपा से उनकी पार्टी समझौता नहीं करेगी।

अजित पवार गुट के कुछ लोग भ्रम फैला रहे हैं- महेश तपासे

राकांपा (शरद गुट) के मुख्य प्रवक्ता महेश तपासे ने कहा कि अजित पवार गुट के कुछ लोग भ्रम फैला रहे हैं। उन्होंने कहा कि शरद पवार राकांपा के अध्यक्ष हैं और ऐसा ही चुनाव आयोग को बताया गया है। तपासे ने कहा कि चुनाव आयोग ने हमें नोटिस जारी कर उसका जवाब देने के लिए कहा था इसलिए हमने आयोग को अपना जवाब भेज दिया है। गौरतलब है कि पिछले महीने राकांपा में बगावत हो गई थी और अजित पवार के नेतृत्व में करीब 40 विधायकों ने शिंदे-फडणवीस सरकार को समर्थन दे दिया था। 

Tags:    

Similar News