जब हाईवे के मेंटेनेंस का काम मनपा करती तो टोल की वसूली क्यों - आदित्य ठाकरे

  • जब आघाडी की सरकार थी तो टोल बंद क्यों नहीं किया- कोटेचा
  • जब हाईवे के मेंटेनेंस का काम मनपा करती तो टोल की वसूली क्यों

Bhaskar Hindi
Update: 2023-08-08 13:09 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना (उद्धव गुट) विधायक एवं पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे ने मुंबई के पूर्व और पश्चिम एक्सप्रेस हाईवे के टोल नाकों को बंद करने की मांग की है। सोमवार को पत्रकार परिषद में आदित्य ठाकरे ने कहा कि जब मुंबई के इन हाईवे की देखभाल मुंबई मनपा कर रही है तो फिर एमएसआरडीसी लोगों से टोल की वसूली क्यों कर रही है? भाजपा ने आदित्य ठाकरे की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा है कि जब राज्य में उनकी सरकार थी तो उन्होंने टोल वसूली को बंद क्यों नहीं किया था।

मुंबई में भले ही बारिश का जोर कम हो गया हो लेकिन सड़कों पर गड्ढे अभी भी बने हुए हैं। इसी को लेकर आदित्य ठाकरे ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जब पूर्व और पश्चिम एक्सप्रेस हाईवे का मेंटेनेंस का काम एमएमआरडीए ने मुंबई मनपा को दिया हुआ है तो फिर टोल क्यों वसूला जा रहा है। आदित्य ने कहा कि मैंने मुंबई मनपा से इस बारे में दो बार पत्र लिखकर टोल टैक्स की वसूली बंद करने की मांग की है लेकिन अभी तक उस पर कोई फैसला नहीं लिया गया है। उन्होंने कहा कि नवंबर महीने तक दोनों ही हाईवे को मेंटेनेंस के लिए मनपा के लिए दिया हुआ है लेकिन फिर भी टोल की वसूली हो रही है।

जब आघाडी की सरकार थी तो टोल बंद क्यों नहीं किया- कोटेचा

भाजपा विधायक मिहिर कोटेचा ने आदित्य ठाकरे पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब राज्य में दो साल तक महाविकास आघाडी की सरकार थी तो उन्होंने इन दोनों ही रास्तों पर टोल टैक्स खत्म क्यों नहीं किया था। कोटेचा ने कहा कि आदित्य ठाकरे सिर्फ मौका देखकर और राजनीति में बने रहने के लिए इस तरह की मांग कर रहे हैं।

Tags:    

Similar News