जेपी नड्डा से मिले केन्द्रीय मंत्री रामदास आठवले

  • शिरडी सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जताई
  • नड्डा से मिले केन्द्रीय मंत्री रामदास आठवले

Bhaskar Hindi
Update: 2023-07-20 14:20 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. केन्द्रीय मंत्री और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) के अध्यक्ष रामदास आठवले ने गुरूवार को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। संसद भवन में हुई इस मुलाकात में आठवले ने आगामी चुनावों में महाराष्ट्र और उत्तरप्रदेश मंा अपनी पार्टी का उम्मीदवार उतारने को लेकर चर्चा की।

आठवले ने कहा कि उत्तर भारत के कई राज्यों में हमारी पार्टी की उपस्थिति है। उत्तरप्रदेश में बसपा से नाराज बहुजन समाज और अल्पसंख्यक समाज के काफी लोग रिपब्लिकन पार्टी में आने को उत्सुक हैं। इस संदर्भ में उन्होंने जेपी नड्डा को बताया कि यदि उत्तरप्रदेश में चुनाव लड़ने के लिए उन्हें कुछ सीटें दी जाती है तो इससे एनडीए को मजबूती मिलेगी। शिरडी से एक बार लोक सभा चुनाव जीत चुके केन्द्रीय मंत्री 2024 में फिर से इसी सीट से अपनी किस्मत आजमाना चाहते हैं। लेकिन समस्या यह है कि यह सीट अभी सहयोगी शिवसेना के पास है, जहां से सदाशिव लोखंडे सांसद हैं। ऐसे में भाजपा इस सीट को लेकर पक्का वादा करने की स्थिति में नहीं है। सूत्र बताते हैं कि जेपी नड्डा ने कोई ठोस जवाब नहीं दिया, लेकिन आठवले को उम्मीद है कि भाजपा उन्हें महाराष्ट्र और उत्तरप्रदेश में जरूर मौका देगी।

Tags:    

Similar News