बड़ा आरोप: उद्धव ठाकरे बोले - वे अब बालासाहेब ठाकरे की हिंदूहृदय सम्राट उपाधि चुराना चाहते हैं

  • सरकार पर हमला करते हुए कहा- लोग जो चाहते हैं सरकार को पता नहीं चलता
  • हिंदूहृदय सम्राट उपाधि चुराना चाहते हैं

Bhaskar Hindi
Update: 2023-11-25 16:10 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना (उद्धव) के पक्ष प्रमुख तथा पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के लिए हिंदूहृदय सम्राट शब्द इस्तेमाल करने को लेकर हमला बोला है। शनिवार को उद्धव की मौजूदगी में ठाणे और पालघर के भाजपा और मनसे के पदाधिकारी शिवसेना (उद्धव) में शामिल हुए। मातोश्री में उद्धव ने कहा कि विश्व और देश में हिंदूहृदय सम्राट शब्द केवल शिवसेना प्रमुख दिवंगत बालासाहेब ठाकरे के लिए किया जाता है। लेकिन ‘वे’ अब हिंदूहृदय सम्राट की उपाधि चोरी करना चाहते हैं। यह आक्रोषित करने वाली बात है।

शिवसेना (उद्धव) में लगातार लोग शामिल हो रहे हैं, इसलिए राजनीति के गद्दारों को गाड़ने में मुझे ज्यादा समय नहीं लगेगा। इस दौरान उद्धव ने कहा कि मैं जल्द ही पालघर का दौरा करुंगा। पालघर में आदिवासियों और वाढवण बंदरगाह का मुद्दा है। उन्होंने कहा कि जनता जो चाहती है वो सरकार को पता नहीं चल रहा है तो लोगों की आवाज सरकार तक कैसी पहुंचानी है? यह हमें अच्छी तरह से पता है। इसके पहले गत 23 नवंबर को मुख्यमंत्री राजस्थान में चुनाव प्रचार के लिए गए थे। उस दौरान हवामहल सीट से भाजपा के उम्मीदवार बालमुकुन्दाचार्य ने पोस्टर में मुख्यमंत्री के नाम के आगे हिंदूहृदय सम्राट लिखा था। जिसके बाद से शिवसेना (उद्धव) मुख्यमंत्री के खिलाफ हमलावर हो गई है।


Tags:    

Similar News