महिलाओं की सुरक्षा को लेकर उद्धव गुट राज्यपाल से मिला

  • महिलाओं की सुरक्षा का मुद्दा
  • उद्धव गुट राज्यपाल से मिला

Bhaskar Hindi
Update: 2023-08-10 15:49 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई. महाराष्ट्र में महिलाओं के लापता होने की घटनाओं और मणिपुर में महिलाओं के साथ हुई बर्बरता को लेकर शिवसेना (उद्धव गुट) की युवती सेना महिला आघाडी के पदाधिकारियों ने विधान परिषद में विपक्ष के नेता अंबादास दानवे की अगुवाई में गुरुवार को राज्यपाल रमेश बैस से मुलाकात की। इस मुलाकात में आघाडी की पदाधिकारियों ने राज्य में महिलाओं के खिलाफ बढ़ती हिंसा के मामलों पर चिंता जाहिर की। लड़कियों के लापता होने के आंकड़ों से महिलाओं में असुरक्षा की भावना पैदा हो गई है जिससे राज्य की महिलाओं में दहशत का माहौल बढ़ता जा रहा है। शिवसेना (उद्धव गुट) नेता और विधान परिषद में विपक्ष के नेता अंबादास दानवे ने राज्यपाल बैस से मांग की कि राज्य के साथ-साथ मणिपुर में भी महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार से देश में माहौल बिगड़ता जा रहा है जिस पर काबू करने की जरूरत है।

दानवे ने कहा कि उन्होंने राज्यपाल बैस से महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सरकार को कड़े उपाय करने की मांग की है। राज्य में शक्ति कानून बनाए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कड़े कदम नहीं उठाए तो युवती सेना और महिला आघाडी रास्तों पर उतरकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेगी। राज्यपाल रमेश बैस से हुई इस मुलाकात में शीतल शेठ देवरुखकर, सुप्रदा फातपेरकर और संजना घाडी समेत दूसरे कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News