मुंबई: समय पर सह्यद्री पहुंचने के लिए केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री भागवत कराड ने किया लोकल में सफर
- मुंबई की ट्रैफिक जाम की परेशानी
- बचने के लिए मंत्रीजी की कवायद
डिजिटल डेस्क, मुंबई. ट्रैफिक से बचकर कहीं समय पर पहुंचना हो, तो महानगर की लाइफलाइन मानी जाने वाली लोकल ट्रेनें सबसे बेहतर जरिया होती हैं। यही वजह है कि गुरुवार को मलबार हिल स्थित राज्य अतिथिगृह सह्याद्री में समय पर पहुंचने के लिए केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री डॉ. भागवत कराड ने भी अपनी गाड़ी छोड़कर लोकल ट्रेन पकड़ ली। डॉ. कराड किसी काम से ठाणे जिले के कल्याण में गए थे, जहां से उन्हें शाम को छत्रपति संभाजी नगर जिले के जायकवाडी बांध पर फ्लोटिंग सोलार, डीएमआईसी में इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर, वालूज से शेंद्रा ओवर ब्रिज जैसे विकास कार्यों से जुड़ी बैठक में शामिल होने के लिए वापस लौटना था। देरी न हो, इसके लिए उन्होंने अपनी गाड़ी छोड़कर लोकल ट्रेन के प्रथम श्रेणी डिब्बे में सफर किया। डॉ. कराड ने सोशल मीडिया पर इससे जुड़ी जानकारी पोस्ट की, जिसमें उन्होंने लिखा कि मुंबई शहर की धड़कन मानी जाने वाली लोकल ट्रेन में आज मैंने सफर किया, इस दौरान खाते पीते हुए लोगों से बातचीत भी की। हालांकि मंत्रीजी पीक ऑवर की भीड़भाड़ से बच गए, क्योंकि उन्होंने दोपहर में सफर किया। उन्होंने कहा कि मुंबईकरों का जीवन सुखमय करने वाली लोकल की सवारी का आनंद लिया। प्लेटफॉर्म पर उतरने के बाद भी उन्होंने गार्ड और कुछ लोगों से बातचीत की। डॉ. कराड ने कहा कि लोगों ने उन्हें बताया कि लोगों ने मेरे साथ लोकल में सफर का अनुभव साझा किया।