ग्राम पंचायत चुनाव: नामांकन भरने का समय बढ़ाया गया

  • अब शाम 5.30 बजे तक नामांकन दाखिल किया जा सकेगा
  • ग्राम पंचायत चुनाव

Bhaskar Hindi
Update: 2023-10-17 14:50 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य में होने वाले ग्राम पंचायतों के चुनाव के लिए 20 अक्टूबर तक दोपहर 3 बजे के बजाय अब शाम 5.30 बजे तक नामांकन दाखिल किया जा सकेगा। इससे उम्मीदवार सुबह 11 बजे से शाम 5.30 बजे तक पर्चा दाखिल कर सकेंगे। मंगलवार को राज्य चुनाव आयोग ने यह जानकारी दी। चुनाव आयोग ने बताया कि उम्मीदवारों का नामांकन पत्र कम्प्यूर से भरा जाता है। लेकिन नामांकन पत्रों का प्रिंट निकालते समय तकनीकी समस्या होने की शिकायत चुनाव आयोग को मिली थी। इस समस्या को अब दूर कर लिया गया है। लेकिन नामांकन भरने की शेष अवधि यानी 20 अक्टूबर तक के लिए समय बढ़ा दिया गया है।

राज्य में 2 हजार 359 ग्राम पंचायतों, 2 हजार 950 सदस्यों के रिक्त पद और 130 सरंपचों के रिक्त पदों के लिए 5 नवंबर को मतदान होगा। बीते 3 अक्टूबर को चुनाव आयोग ने मतदान की तारीख की घोषणा की थी। इसके अनुसार 16 से 20 अक्टूबर के बीच उम्मीदवारों को सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक नामांकन भरने का समय दिया गया था। मगर अब उम्मीदवार सुबह 11 बजे से दोपहर 5.30 बजे तक पर्चा दाखिल कर सकेंगे। चुनाव की बाकी प्रक्रिया पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार होगी।




Tags:    

Similar News