भिवंडी में एसटीपी परियोजना का काम दिसंबर तक पूरा होगा

  • विधान परिषद में कैबिनेट मंत्री उदय सामंत ने दिया आश्वासन
  • एसटीपी परियोजना का काम दिसंबर तक पूरा होगा

Bhaskar Hindi
Update: 2023-08-02 15:48 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भिवंडी- निजामपुर मनपा क्षेत्र में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) परियोजना के दूसरे चरण का काम दिसंबर 2023 तक पूरा हो जाएगा। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री उदय सामंत ने विधान परिषद में यह आश्वासन दिया। बुधवार को सदन में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जरिए भाजपा सदस्य सुरेश धस और भाजपा सदस्य निरंजन डावखरे ने एसटीपी परियोजना के काम का मुद्दा उठाया था। धस ने आरोप लगाया कि परियोजना पर 386 करोड़ 88 लाख रुपए खर्च होने के बाद भी काम निकृष्ट दर्जे का हुआ है। इसके जवाब में सावंत ने कहा कि फिलहाल एसटीपी परियोजना का लगभग 93 प्रतिशत काम हो गया है। बाकी काम आगामी दिसंबर तक पूरा हो जाएगा। सावंत ने कहा कि एसटीपी परियोजना के तहत हुए कामों का ऑडिट आईआईटी मुंबई और पुणे के शासकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय के जरिए किया जाता है। दोनों संस्थाओं की अनुमति के बाद ही ठेकेदार को बिल भुगतान किया जाता है। इस परियोजना के ठेकेदार को अभी तक 386 करोड़ 88 लाख रुपए बिल अदा किया जाता है। सावंत ने कहा कि इस परियोजना के तहत मरम्मत की गई सड़कों पर हादसे और जनहानि की शिकायत भिवंडी- निजामपुर मनपा को प्राप्त नहीं हुई है। फिर भी अगर हादसे को लेकर भिवंडी- निजामपुर मनपा प्रशासन ने सरकार को गलत जानकारी दी होगी तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सावंत ने बताया कि साल 2015 में एसटीपी परियोजना का काम शुरू करने के लिए मंजूरी दी गई थी। यह परियोजना कुल 403 करोड़ रुपए की है। जिसमें राज्य सरकार 70 प्रतिशत और भिवंडी- निजामपुर मनपा को 30 प्रतिशत निधि अदा करना है। एसटीपी के काम के लिए परियोजना सलाहकार के रूप में महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण को नियुक्त किया गया है। महाराष्ट्र सुवर्ण जयंती नगरोत्थान महाभियान के तहत इस परियोजना का काम किया जा रहा है।

Tags:    

Similar News