मंत्रिमंडल बैठक: लखपति बनेंगी राज्य की बेटियां, लेक लाडकी योजना को मंजूरी

  • मराठवाड़ा विश्वविद्यालय में जुड़ेगा छत्रपति संभाजी नगर का नाम
  • पंप पावर योजना को भी मान्यता

Bhaskar Hindi
Update: 2023-10-10 17:06 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश सरकार की मंत्रिमडल बैठक मंगलवार को संपन्न हुई। जिसमें सात बड़े फैसले किये गए। इसमें प्रमुख एक निर्णय बेटियों के उत्थान को लेकर किया गया है। जिसमें बेटियों की 18 साल की आयु पूरी होने पर अब वे लखपति होंगी। राज्य सरकार ने लड़कियों के सशक्तिकरण के लिए ‘लेक लाडकी योजना’ लागू करने का फैसला लिया है।

राज्य में पीला और केसरी राशनकार्ड धारक परिवार में लड़कियों के जन्म पर 5 हजार रुपए, पहली कक्षा में दाखिला लेने पर 6 हजार रुपए, कक्षा 6वीं में प्रवेश करने पर 7 हजार रुपए और कक्षा 11 वीं में दाखिला पाने पर 8 हजार रुपए और 18 साल की आयु पूरी होने पर 75 हजार रुपए कुल मिलाकर 1 लाख 1 हजार रुपए का लाभ दिया जाएगा। यह योजना 1 अप्रैल 2023 से लागू मानी जाएगी। राज्य में शुरू ‘माझी कन्या भाग्यश्री’ योजना को खत्म करके ‘लेक लाडकी योजना’ लागू की जाएगी। मंत्रिमंडल में इसके

औरंगाबाद का उल्लेख हटेगा

डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर मराठवाड़ा विश्वविद्यालय के नाम में औरंगाबाद के बजाय छत्रपति संभाजीनगर का समावेश करने के लिए राज्य मंत्रिमंडल ने मंजूरी दी है। इससे अब विश्वविद्यालय का नाम डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर मराठवाडा विश्वविद्यालय, छत्रपति संभाजीनगर होगा।

पंप भंडारण योजना को स्वीकृति

राज्य में सार्वजनिक निजी भागीदारी से जलविद्युत के लिए पंप भंडारण परियोजना स्वतंत्र रूप से लागू करने को राज्य मंत्रिमंडल ने मंजूरी दी है। इस नीति से जलविद्युत क्षेत्र में बड़े पैमाने पर निजी भागीदारी को प्रोत्साहन मिल सकेगा। राज्य में 10 हजार 757 मेगावाट अपारंपरिक ऊर्जा का उत्पादन हुआ है। साल 2025 तक इसका उत्पादन 25 हजार मेगावाट करने का लक्ष्य है।

परियोजना प्रभावित किसानों को जमीन

राज्य में पात्र पूर्व खंडकरी किसानों को एक एकड़ से कम जमीन देने का फैसला राज्य मंत्रिमंडल ने लिया है। राज्य में जिन किसानों से सरकारी

परियोजनाओं के लिए जमीन ली जाती है, उनके पास खेत का केवल एक टुकड़ा बचता है जिस पर वे खेती नहीं कर सकते हैं, ऐसे परियोजना

प्रभावित किसानों को खंडकरी किसान कहते हैं।

अन्य फैसले

सांगली, अहमदनगर जिले में अतिरिक्त सत्र न्यायालय

फलटन से पंढरपुर के बीच नया ब्रॉडगेज रेलवे मार्ग रेलवे मंत्रालय के द्वारा पूरा किया जाएगा

भोसला मिलिटरी स्कूल के लिए नागपुर में भूमि आवंटन

Tags:    

Similar News